मुंबई: एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' के मेकर्स ने गुरुवार को मुंबई के जियो प्लाजा में अपनी फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की. कई बी-टाउन सेलेब्स ने स्क्रीनिंग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. एक्टर रणबीर कपूर ब्लैक चेक कोट के साथ ब्लैक पैंट और सफेद शर्ट पहने काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे. वह अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे. मां नीतू कपूर, सास सोनी राजदान, ससुर महेश भट्ट और आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी एनिमल की इस स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची.
जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह प्रीमियर में आलिया का पहनावा था. 'राजी' एक्ट्रेस ने एनिमल स्क्रीनिंग के लिए बॉस लेडी का लुक अपनाया. उन्होंने एक ब्लैक कलर का कैजुअल सूट पहना था, जिसके साथ एक सफेद कस्टमाइज्ड टी-शर्ट थी, जिस पर उनके पति रणबीर का 'एनिमल' किरदार छपा हुआ था. 'एनिमल' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.