दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इंडिगो से गायब हुआ राणा दग्गुबाती का सामान तो भड़के एक्टर, बोले- ये सबसे खराब एयरलाइन - इंडिगो एयरलाइन राणा दग्गुबाती सामान

'बाहुबली' फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ने सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइन की जमकर आलोचना की है. इस दौरान उन्होंने एयरलाइन को सोशल मीडिया पर जमकर खरीखोटी सुनाई और सबसे खराब एयरलाइन बताया.

Rana Daggubati luggage disappeared
साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती

By

Published : Dec 5, 2022, 12:33 PM IST

हैदराबाद:साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने इंडिगो को अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव बताया. एक्टर ने रविवार को इंडिगो पर अपना गुस्सा उतारा. 'बाहुबली' फेम एक्टर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कड़वे अनुभव का (Rana Daggubati luggage disappeared) सामना करना पड़ा, जब वह परिवार के सदस्यों के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे थे. 'बाहुबली' एक्टर ने ट्विटर पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है.

'बाहुबली' एक्टर ने ट्विटर पर पीड़ा व्यक्त कर कहा, 'भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव एट-इंडिगो 6 ई! फ्लाइट के समय के साथ क्लूलेस.. गुमशुदा सामान का पता नहीं चला.. स्टाफ को कोई जानकारी नहीं है? क्या यह और भी खराब हो सकता है. दग्गुबती और अन्य लोगों के चेक-इन करने के बाद, उन्हें सूचित किया गया कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई और उन्हें दूसरे विमान में सवार होने के लिए कहा गया.

उन्हें यह भी बताया गया कि उनका सामान उसी विमान से भेजा जाएगा. हालांकि, बेंगलुरू हवाईअड्डे पर उतरने के बाद अभिनेता ने एयरलाइन कर्मचारियों के साथ जांच की, लेकिन सामान का पता नहीं चला. इसके बाद गुस्से से भरे दग्गुबाती ने एयरलाइन के ट्वीट पर कमेंट कर उनके प्रचार संबंधी पोस्ट का उपहास उड़ाया. उन्होंने प्रचार में से एक पर 'पैराडाइज फाउंड' टैगलाइन के साथ लिखा, 'जितने पैराडाइज मिले हैं उससे अधिक पैराडाइज खो गए हैं.'

इंडिगो के एक अन्य ट्वीट पर लिखा था, 'हमारे इंजीनियर जो सुरक्षित और बिना रुके उड़ानें सुनिश्चित करते हैं. इस पर उन्होंने लिखा, 'ध्यान दें कि इस बिक्री के साथ उड़ानें किसी भी समय उड़ान नहीं भर सकती हैं, आपके सामान के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होगी. एक्टर इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने एयरलाइन के विंटर सेल के प्रोमो पर भी कमेंट किया.

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप एंथम में रैपर लिल बेबी के साथ नजर आएंगे एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details