मुंबई:सुपरहिट निर्देशक एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित साउथ की ब्लॉकब्लास्टर फिल्म 'आरआरआर' अपनी ताबड़तोड़ सफलता की वजह से छाया हुआ है. इस बीच फिल्म के नाटू नाटू गाना ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में अपनी बड़ी जीत के बाद से देश का सीना 56 इंच का कर दिया है. गाने ने अपनी बड़ी जीत का डंका दुनिया भर में बजाया है. ऐसे में गाने को लेकर लोगों का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर रामचरण की सास शोभना कामिनेनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दामाद के गाने 'नाटू नाटू' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि आरआरआर गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने गजब के डांस मूव्स किए हैं. ट्विटर पर वायरल वीडियो में राम चरण की सास शोभना कामिनेनी गजब का डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं और वह बेहद खुश भी नजर आ रही हैं. आगे बता दें कि शोभना अपोलो हॉस्पिटल के वर्तमान कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस में नाटू नाटू के स्टेप्स किया. बता दें कि रामचरण की शादी उपासना के साथ हुई है.