कनाडा:सलमान खान संग फिल्म 'जुड़वा' और अनिल कपूर संग फिल्म 'घरवाली बाहरवाली' और गोविंदा संग फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी हिट हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर है. दरअसल, एक्ट्रेस का कनाडा में कार एक्सीडेंट हो गया है. कार में एक्ट्रेस के बच्चे भी थे. गनीमत है कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन रंभा की छोटी बेटी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. रंभा ने सोशल मीडिया पर कार एक्सीडेंट और अस्पताल से कुछ तस्वीरें शेयर कर बेटी की जिंदगी की दुआ के लिए फैंस से दुआ की गुजारिश की है.
'मेरी बेटी के लिए दुआ कीजिए'
एक्ट्रेस रंभा ने क्षतिग्रस्त कार और बेटी की अस्पताल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, 'स्कूल से बच्चों लाते वक्त एक चौराहे पर हमारी कार को दूसरी कार ने पीछे से टक्कर मार दी, मैं बच्चों और मेरी नैनी के साथ, हम सभी को मामूली चोटें आई हैं और सुरक्षित हैं, मेरी छोटी साशा अभी भी अस्पताल में है, बुरा दिन बुरा समय, कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें. आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती हैं'.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि व्हाइट रंग की कार डैमेज हो चुकी है और दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस रंभा की बेटी साशा का डॉक्टर इलाज कर रहे हैं.