मुंबई: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल की अपनी समीक्षा साझा की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. राम गोपाल ने अपने रिव्यू में रणबीर के परफॉर्मेंस और संदीप रेड्डी के डायरेक्शन की तारीफ की है.
राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिशिलय एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एनिमल का रिव्यू साझा किया है. उन्होंने पोस्ट में 4 पन्नों का एक डॉक्यूमेंट अटैच किया है, जिसमें उन्होंने एनिमल के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है, मैं काफी सारी रिव्यूज पढ़ने और देखने के बाद एनिमल देखने गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि फिल्म को बनाने में इतने दशकों के बाद, मुझे नहीं लगता कि मैं अब केवल एक दर्शक के रूप में फिल्म देख सकता हूं, इसलिए मैंने इसे अपने लिए एक मुद्दा बना लिया. फिल्म को कई दृष्टिकोणों से देखें.
फिल्म मेकर ने लिखा है, 'नाइन एंड हाफ वीक, फैटल अट्रैक्शन, लोलिता आदि जैसी क्लासिक फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर एड्रियन लिन ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि एक फिल्म को केवल दर्शकों द्वारा पसंद या नापसंद नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उन्हें वायलेंस के तौर पर भी इसे असहमत होना चाहिए, यह मुझे पसंद आया. इस बात पर बहस करें कि फिल्म का क्या मतलब है, जिसके लिए संदीप वांगा ने एनिमल में बड़ा समय लिया है.'