हैदराबाद :देश के जाने माने फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय से अपनी सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री रिसीव की है. अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के 37 साल बाद वह एक कार्यक्रम में जब आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय पहुंचे, तो उन्हें फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी उपाधि हासिल की. इस बात की जानकारी फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके दी है. इस के साथ साथराम गोपाल वर्माने कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वहआचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से मुखातिब हो रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस दौरान राम गोपाल वर्मा बच्चों के साथ भी मुखातिब हुए और इस अवसर पर उन्होंने एक इंस्पीरेशनल स्पीच भी दी. इस मौके पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजशेखर ने उन्हें सम्मानित किया और उनकी डिग्री उनको सौंपी.