दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Oscars Awards 2023 : ऑस्कर्स में छाया RRR स्टार राम चरण का पत्नी संग रेड कार्पेट लुक, जूनियर NTR ने कही ये बात - Oscars Awards

Oscars Awards 2023 : ऑस्कर्स अवार्ड्स समारोह में आरआरआर की टीम खूब सजधकर पहुंची हैं. यहां राम चरण अपनी उपासना लेकर पहुचे हैं. यहां देखें आरआरआर स्टार्स का लुक.

Oscars Awards 2023
ऑस्कर्स अवार्ड्स

By

Published : Mar 13, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 7:25 AM IST

लॉस एंजिलेस :ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 का आयोजन बडे़ ही धूमधाम से चल रहा है, यहां साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म आरआरआर पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. यहां आरआरआर के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि आरआरआर ऑस्कर्स में इतिहास रचती है या नहीं. इससे पहले आपको दिखाते हैं यहां पहुंची आरआरआर की पूरी टीम का लुक, जिसमें एस.एस राजामौली, राम चरण, उपासना कामिनेनी, जूनियर एनटीआर शानदार रेड कार्पेट लुक में नजर आ रहे हैं.

यहां, सबकी दिलों की धड़कने बढ़ी हुई है और सबकी नजर बस एक ही उम्मीद कर रही है. बस आरआरआर को ऑस्कर मिल जाए. ऑस्कर सेरेमनी में बोलते हुए राम चरण ने कहा है कि उन्हें यहां पहुंचकर पर गर्व महसूस हो रहा है. राम चरण ने कहा, 'यहां हमें अपनी फिल्म आरआरआर से बेहद उम्मीद है, यहां तक का सफर बेहद शानदार है और हम चाहते हैं कि हमनें देश के लिए वो तोहफा लेकर जाएं, जिसको वो हमसे उम्मीद लगा रहा है.

वहीं, जब ऑस्कर सेरेमनी में जूनियर एनटीआर से उनकी फिल्म आरआरआर के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने बड़े ही गर्व से कहा कि हम यहां जीतने के लिए आए हैं. वहीं, जब जूनियर एनटीआर से उनके सूट पर कड़े शेर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा यह क्या तुमने आरआरआर नहीं देखी है, यह वहीं का सिंबल है जिसे हम ऑस्कर में लेकर आए हैं. यहां, हम अपनी जीत की उम्मीद लगाकर बैठे हैं और अपने देश को बड़ा शानदार तोहफा देना चाहते हैं.

Last Updated : Mar 13, 2023, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details