ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वरुण तेज और लावण्या की शादी में पोती पर प्यार लुटाते दिखे मेगास्टार चिरंजीवी, तो अल्लू अर्जुन ने भी की अपने छोटे उस्ताद संग मस्ती, PICs - klin kaara

Adorable Pictures : साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी की इटली हुई शादी से मेगास्टार फैमिली की अडोरेबल पिक्चर्स सामने आई हैं...क्या आपने देखीं अभी तक?

Varun Tej and Lavanya Tripathi's wedding
वरुण तेज और लावण्या की शादी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 1:27 PM IST

हैदराबाद : साउथ एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी शादी कर अब सदा के लिए एक हो गए हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स की इस हाई-प्रोफाइल शादी में सिर्फ घर के लोग ही शामिल हुए थे. इटली में बीती 1 नवंबर को हुई वरुण-लावण्या की शादी में मेगास्टार चिरंजीवी, आरआरआर स्टार राम चरण, अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण, साई धर्म तेज और साउथ स्टार नितिन समेत कई बड़ी हस्तियां नजर आई थी. इटली में बीते 5 दिनों तक वरुण-लावण्या की वेडिंग फेस्टिविटिज हुईं. इस दौरान और राम चरण और अल्लू अर्जुन की फैमिली वेकेशन पर भी गई थी. वहीं, शादी के दिन सभी लोग वेडिंग वेन्यू पहुंचे.

in article image
चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन बच्चों संग
अपने बेटे संग अल्लू अर्जुन

वरुण और लावण्या की शादी में इन सभी स्टार्स ने कितना इन्जॉय किया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, उपासना ने शादी के बीच अपनी बेटी कलिन कारा की एक खूबसूरत तस्वीर उनकी मेगास्टार दादा चिरंजीवी औ दादी संग शेयर की है. मेगास्टार चिरंजीवी अपनी पोती पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं.

राम चरण की पत्नी का पोस्ट

वहीं, दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन ने भी अपने बेटे संग एक खूबसूरत और प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अल्लू और उनके बेटे डैपर लुक में दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर अल्लू ने लिखा है, मेरे छोटा बदमाश'.

वहीं, वरुण तेज ने अपनी इटली से अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं. इन तस्वीरों में वरुण और लावण्या की जोड़ी देखते ही बन रही है. वरुण ने शादी की तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, 'My Lav'. वरुण ने पत्नी Lavanya के नाम से Lav चुनकर इसे LOVE के संदर्भ में लिखा है. वरुण और लावण्या को शादी की ढेरों बधाईयां.

ये भी पढे़ं : न्यूली वेड कपल वरुण तेज और लावण्या की शादी की तस्वीरें आईं सामने, एक्टर बोले- मेरा प्यार
Last Updated : Nov 2, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details