RRR स्टार राम चरण की 'गेम चेंजर' का पहला गाना 'Jaragandi' पोस्टपोन, इस दिन होना था रिलीज
Song Jaragandi postponed : साउथ सुपरस्टार राम चरण के फैंस को उनकी अगली फिल्म गेम चेंजर का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक एलान नहीं किया गया है. वहीं, फिल्म का पहला गाना 'जारागांडी' दिवाली के दिन रिलीज होना था, लेकिन अब पोस्टपोन हो गया है.
हैदराबाद : 'आरआरआर' स्टार राम चरण के फैंस के लिए दिवाली से पहले बड़ी शॉकिंग खबर आई है. राम चरण फिल्म 'आरआरआर' के बाद अब फिल्म 'गेम चेंजर' से चर्चा में हैं. हाल ही में एलान किया गया था कि फिल्म का पहला गाना जारागांडी (Jaragandi) इस दिवाली रिलीज होगा, लेकिन अब यह गाना दिवाली पर रिलीज नहीं होगा. फिल्म मेकर्स ने एक ऑफिशियल पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है और साथ ही गाने को पोस्टपोन करन की वजह भी बताई है.
गेम चेंजर का गाना पोस्टपोन क्यों हुआ?
इंडियन, आई और अपरिचित जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर मेकर्स ने आज 11 नवंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज srivenkateswaracreationsपर गाना जारागांडी के पोस्टपोन के होने की जानकारी दी है. साथ ही बताया है अलग-अलग फर्म्स के बीच अनअवॉयडबल ऑडियो डॉक्यूमेटेंशन इश्यू के कारण गेम चेंजर का पहला गाना जारागांडी को पोस्टपोन कर दिया है, हम जल्द ही इस गाने की रिलीज डेट का एलान करेंगे, मेगापावर स्टार राम चरण जी और डायरेक्टर शंकर जी फैंस के लिए बड़ा होने वाला है, गेम चेंजर से जो भी रिलीज होगा, वो बेस्ट होगा, टीम आपको एंटरटेन करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है'.
गेम चेंजर के बारे में
इंडियन, आई और अपरिचित जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर मेकर्स ने आज 11 नवंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज srivenkateswaracreations पर गाना जारागांडी के पोस्टपोन के होने की जानकारी दी है. साथ ही बताया है अलग-अलग फर्म्स के बीच अनअवॉयडबल ऑडियो डॉक्यूमेटेंशन इश्यू के कारण गेम चेंजर का पहला गाना जारागांडी को पोस्टपोन कर दिया है, हम जल्द ही इस गाने की रिलीज डेट का एलान करेंगे, मेगापावर स्टार राम चरण जी और डायरेक्टर शंकर जी फैंस के लिए बड़ा होने वाला है, गेम चेंजर से जो भी रिलीज होगा, वो बेस्ट होगा, टीम आपको एंटरटेन करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है'.
तेलुगू स्टार राम चरण पहली बार शंकर के साथ काम कर रहे हैं. गेम चेंजर एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है. राम चरण के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को देखा जाएगा. एसजे सूर्या भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे. गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू और सिरिश हैं. फिल्म साल 2024 में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म में अन्य स्टारकास्ट की बात करें तो अंजली, जयाराम, नवीन चंद्रा, सुनील, श्रीकांत, समुथिर्कानी और नासेर भी सपोर्टिव रोल में दिखेंगे. गेम चेंजर के म्यूजिक डायरेक्ट एस. थामन हैं.