दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान की 'कभी ईद कभी दिवाली' में हुई 'RRR' फेम एक्टर रामचरण की एंट्री, जानें क्या होगा रोल - ram charan and salman

सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से अब सुपरहिट फिल्म 'RRR' फेम एक्टर रामचरण का नाम जुड़ गया है. जानें क्या होगा एक्टर का फिल्म में रोल?

Ram Charan
Ram Charan

By

Published : Jun 20, 2022, 4:41 PM IST

हैदराबाद :सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म बार-बार स्टारकास्ट को लेकर चर्चा में आ रही थी. अब फिल्म के चर्चा में आने की वजह है ब्लॉकबस्टर साउथ फिल्म 'आरआरआर' फेम एक्टर रामचरण तेजा का नाम फिल्म से जुड़ रहा है. बताया जा रहा है कि सलमान खान और रामचरण बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई दे सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामचरण 'दबंग खान' की फिल्म में कैमियो कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि रामचरण फिल्म सलमान खान के साथ एक गाने में नजर आएंगे. इस गाने में साउथ एक्टर वेकटेंश भी नजर आएंगे. रिपोर्ट की मानें तो रामचरण इसपर राजी हो गये हैं. बता दें, सलमान खान फिल्म के शूट के लिए हैदराबाद में हैं और इस गाने की शूटिंग के बाद मुंबई लौट जाएंगे.

बता दें, फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म सलमान खान के बर्थडे (27 दिसंबर) के मौके पर रिलीज होगी. सलमान ने फैंस को बर्थडे पर तोहफा देने का पूरा प्लान कर लिया है.

इससे पहले टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी और बिजली-बिजली गर्ल पलक तिवारी को लेकर खबर आई थी कि वह इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ने खुद पलक को इस फिल्म के लिए कास्ट किया है. वहीं, फिल्म में शहनाज गिल का नाम पहले से ही जुड़ा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने पलक तिवारी को खुद अपनी फिल्म के लिए चुना है. फिल्म में पहले सिद्धार्थ निगम और पंजाबी सिंगर जस्सी गिल की एंट्री हुई थी. फिल्म में पलक तिवारी जस्सी गिल के अपोजिट नजर आएंगी. सिद्धार्थ और जस्सी फिल्म में सलमान खान के भाईयों का किरदार करेंगे.

पहले इस रोल के लिए आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को चुना गया था. लेकिन दोनों ने किसी कारण फिल्म से किनारा कर लिया. बता दें, पलक तिवारी की ओर से अभी इस खबर पर कोई बयान नहीं आया है और ना सलमान की कोई प्रतिक्रिया आई है.

पलक तिवारी को बिग बॉस में गाने 'बिजली-बिजली' के प्रमोशन के लिए देखा गया था. पलक अपने कर्वी फिगर और डांस से मशहूर हैं. वह अपनी मां की तरह स्लिम फिट हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती हैं.

ये भी पढे़ं : दुनिया की सबसे सेक्सी महिला खिलाड़ी जिसकी छोटी स्कर्ट से मच गया था बवाल, तस्वीरें देख हो जाएंगे बेहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details