हैदराबाद :सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म बार-बार स्टारकास्ट को लेकर चर्चा में आ रही थी. अब फिल्म के चर्चा में आने की वजह है ब्लॉकबस्टर साउथ फिल्म 'आरआरआर' फेम एक्टर रामचरण तेजा का नाम फिल्म से जुड़ रहा है. बताया जा रहा है कि सलमान खान और रामचरण बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई दे सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामचरण 'दबंग खान' की फिल्म में कैमियो कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि रामचरण फिल्म सलमान खान के साथ एक गाने में नजर आएंगे. इस गाने में साउथ एक्टर वेकटेंश भी नजर आएंगे. रिपोर्ट की मानें तो रामचरण इसपर राजी हो गये हैं. बता दें, सलमान खान फिल्म के शूट के लिए हैदराबाद में हैं और इस गाने की शूटिंग के बाद मुंबई लौट जाएंगे.
बता दें, फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म सलमान खान के बर्थडे (27 दिसंबर) के मौके पर रिलीज होगी. सलमान ने फैंस को बर्थडे पर तोहफा देने का पूरा प्लान कर लिया है.
इससे पहले टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी और बिजली-बिजली गर्ल पलक तिवारी को लेकर खबर आई थी कि वह इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ने खुद पलक को इस फिल्म के लिए कास्ट किया है. वहीं, फिल्म में शहनाज गिल का नाम पहले से ही जुड़ा हुआ है.