दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram Charan in America : बच्चों के सवाल पर राम चरण ने अमेरिकी होस्ट से मांगा नंबर, बोलीं- हमेशा तैयार हूं - Ram Charan and Naatu Naatu Song

Ram Charan in America : राम चरण बीते बुधवार नंगे पैर अमेरिका पहुंचे थे और आज सुबह उन्होंने अमेरिका के मशहूर शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका शो' में दस्तक दी. यहां होस्ट ने उनसे उनके पहले बच्चे के बारे में बात की, जिसपर राम चरण ने होस्ट का नंबर हा मांग लिया.

Ram Charan in America
राम चरण

By

Published : Feb 23, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 10:48 AM IST

लॉस एंजिलेस :साउथ फिल्म 'आरआरआर' के दुनियाभर में हिट होने के बाद साउथ सुपरस्टार राम चरण का डंका बज रहा है. एक्टर के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही और वही फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने भी अपनी इस मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म से हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स के कान खड़े कर दिए हैं. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पहले ही इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुका है और अब यह गाना ऑस्कर्स 2023 के लिए चुना गया है. इस बाबत फिल्म के लीड एक्टर राम चरण बीते कल अमेरिका पहुंचे थे और वहां से फेमस टीवी शो 'गुडमॉर्निंग अमेरिका शो' में हिस्सा लिया. यहां रामचरण ने शो के होस्ट से फैमिली और फिल्म को लेकर कई सारी बातें कीं.

शो में पहला सवाल फिल्म 'आरआरआर' पर किया गया तो राम चरण ने बताया कि यह फिल्म दोस्ती और भाईचारे को दिखाती है. इसके अलावा राम चरण ने फिल्म के डायरेक्टर राजामौली की राइटिंग की तारीफ के भी पुल बांधे और उन्हें इंडिया का स्टीवन स्पीलबर्ग तक कह दिया.

इसके बाद शो की होस्ट ने राम चरण को उनके होने वाले पहले बच्चे के लिए ढेरों बधाईयां भी दीं. इस दौरान शो में काफी फन भी देखने को मिला. राम चरण ने होस्ट को यह भी बताया कि इन दिनों वह पैकिंग और अनपैकिंग में बिजी हैं, हालांकि उनका ऐसा कोई प्लान नहीं थी. इसके बाद राम चरण ने होस्ट से उनका नंबर मांगा और अपनी पत्नी को देने के लिए कहा ताकि वह उन्हें गाइड कर सके. इस पर होस्ट ने भी कहा कि वह इस काम के लिए हमेशा तैयार हैं और वह बहुत खुशनसीब होंगी, ऐसे काम को करके.

इस साल राम चरण अपनी जिंदगी की दो बड़ी खुशियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहला यह है कि वह शादी के 10 साल बाद पहली बार इस साल पिता बनने जा रहे हैं और दूसरी खुशी है कि उनकी फिल्म 'आरआरआर' का गाना 'नाटू-नाटू' ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट है. बता दें, 13 मार्च को अकेडमी अवार्ड्स 2023 के विजेताओं के नाम का एलान किया जाएगा.

ये भी पढे़ं : Ram Charan Viral Video: अमेरिका के लिए रवाना होते हुए एयरपोर्ट पर नंगे पैर चले राम चरण, वीडियो वायरल

Last Updated : Feb 23, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details