वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की शादी की Unseen तस्वीरें-वीडियो, पत्नी संग दिखे राम चरण, तो वर-वधू का दिखा नटखट अंदाज - Varun Tej and Lavanya Tripathi wedding pics
Varun Tej and Lavanya Tripathi's wedding Unseen Pics : मेगास्टार फैमिली के एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की अनदेखी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आप भी देखें.
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की अनदेखी तस्वीरें
हैदराबाद :साउथ स्टार कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बीती 1 नवंबर को इटली में शादी कर सदा के लिए एक हो गए हैं. वरुण और लावण्या ने इटली के टस्कनी शहर में फैमिली और खास रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई है. इस शादी में वरुण तेज कोनिडेला फैमिली के सभी स्टार्स मेंबर शामिल हुए थे. वहीं, शादी के बाद वरुण ने तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ी ट्रीट दी थी.
आरआरआर स्टार राम चरण पत्नी उपासना के साथ
अब वरुण और लावण्या की शादी से अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं. यह तस्वीरें सबसे पहले हम आपको दिखा रहे हैं. आरआरआर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने वरुण तेज की शादी से अपनी एक खूबसूरत तस्वीर स्टार पति संग शेयर की है. वहीं, साउथ एक्टर नितिन ने भी अपनी फैमिली के साथ इस हाईप्रोफाइल शादी से तस्वीरें शेयर की हैं.
आरआरआर स्टार राम चरण ने वरुण और लावण्या की कॉकटेल पार्टी से एक स्टनिंग तस्वीर शेयर कर कपल को शादी की मुबारकबाद दी है. वहीं, राम चरण की पत्नी उपसना ने शादी वाले दिन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें राम चरण अपनी बेटी कलिन कारा पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में राम चरण की बेटी के चेहरे की हल्की सी झलक दिख रही हैं.
वहीं, साउथ एक्टर नितिन ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दे उनके साथ मंडप से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नितिन अपनी पत्नी संग दिख रहे हैं. वहीं, वरुण और लावण्या का वेडिंग फोटोशूट भी सामने आया है, जिसमें वरुण और लावण्या की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. बता दें, पावर स्टार पवन कल्याण इटली से हैदराबाद आ चुके हैं. पावर स्टार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.