हैदराबाद:साउथ एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के शादी की अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इंडस्ट्री के कपल की शादी में फैमिली के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की और वरुण-लावण्या पर जमकर प्यार लुटाया. शादी में 'आरआरआर' एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना भी लाडली क्लिन कारा के साथ पहुंचे और शादी से दोनों ने कई खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया. उपासना ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें बेबी क्लिन कारा का फेस हल्का सा दिखाई दे रहा है.
राम चरण-उपासना ने दिखाई लाडली क्लिन कारा की पहली झलक, जल्दी देखिए यहां - राम चरण उपासना बेटी क्लिन कारा पहली फोटो
Ram charan Upasana Daughter Pic : साउथ सुपरस्टार राम चरण और उपासना ने बेटी की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उसकी पहली झलक सामने आई है. यहां देखिए खूबसूरत तस्वीर.
Published : Nov 3, 2023, 6:36 PM IST
|Updated : Nov 3, 2023, 6:54 PM IST
बता दें कि उपासना ने इंस्टाग्राम की स्टोरी सेक्शन पर राम चरण और लाडली के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें लाडली की हल्की सी झलक दिख रही है. उपासना क्लिन कारा को गोद में ली हुई हैं और रामचरण प्यार से उसे खेलाते नजर आ रहे हैं. परफेक्ट फैमिली पिक्चर में राम चरण-उपासना के साथ क्लिन कारा की खूबसूरत झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हल्की झलक के बाद अब लाडली को पूरा देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
आगे बता दें कि राम चरण और पत्नी उपासना के घर में 20 जून, 2023 को किलकारी गूंजी और उनकी पहली संतान क्लिन कारा ने जन्म लिया. उपासना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी लाडली के साथ ही फैमिली की भी खूबसूरत झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उपासना और राम चरण ने बेटी के साथ बथुक्कमा फेस्टिवल पहली बार सेलिब्रेट कीं और उसकी झलक फैंस के साथ शेयर की.