हैदराबाद:साउथ स्टार्स महेश बाबू और राम चरण ने हाल ही में एक फंक्शन में शिरकत की. जिसमें उनके साथ उनकी वाइफ नम्रता और उपासना भी पहुंचीं. उन्होंने अपने इस गेट-टूगेदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दरअसल यह पार्टी दिवाली सीजन शुरू होने के पहले ऑर्गेनाइज की गई. जिसे कृष्णा रेड्डी और सुधा रेड्डी ने होस्ट किया.
सितारों से भरी इस महफिल में महेश बाबू, वेंकटेश दग्गुबाती और राम चरण अपनी वाइफ के साथ नजर आए. महेश बाबू की वाइफ नम्रता शिरोडकर ने पार्टी से कई तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में सभी एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे हैं. इस पार्टी में विष्णु मांचू की पत्नी विरानिका भी मौजूद थीं. स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ बकाइन जंपसूट में नम्रता हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी ओर, महेश बाबू काले डेनिम के साथ ऑरेंज कलर की स्वेटशर्ट पहनी थी, जिसमें वे काफी डैपर लग रहे थे. ग्रुप फोटो में राम चरण और उपासना के पालतू कुत्ते राइम को भी देखा जा सकता है.