दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक ही फ्रेम में कैद हुए राम चरण-महेश बाबू, साउथ स्टार्स के बीच दिवाली का जश्न शूरू - साउथ स्टार्स दिवाली पार्टी

South Stars Get Together In Diwali Party: साउथ स्टार्स दिवाली का जश्न शुरू कर चुके हैं. हाल ही में राम चरण, उपासना कामिनेनी, महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर और अन्य टॉलीवुड सेलेब्रिटीज को एक साथ पार्टी में स्पॉट किया गया. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Ram charan, Mahesh Babu Diwali Party
राम चरण, महेश बाबू दिवाली पार्टी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 2:37 PM IST

हैदराबाद:साउथ स्टार्स महेश बाबू और राम चरण ने हाल ही में एक फंक्शन में शिरकत की. जिसमें उनके साथ उनकी वाइफ नम्रता और उपासना भी पहुंचीं. उन्होंने अपने इस गेट-टूगेदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दरअसल यह पार्टी दिवाली सीजन शुरू होने के पहले ऑर्गेनाइज की गई. जिसे कृष्णा रेड्डी और सुधा रेड्डी ने होस्ट किया.

सितारों से भरी इस महफिल में महेश बाबू, वेंकटेश दग्गुबाती और राम चरण अपनी वाइफ के साथ नजर आए. महेश बाबू की वाइफ नम्रता शिरोडकर ने पार्टी से कई तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में सभी एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे हैं. इस पार्टी में विष्णु मांचू की पत्नी विरानिका भी मौजूद थीं. स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ बकाइन जंपसूट में नम्रता हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी ओर, महेश बाबू काले डेनिम के साथ ऑरेंज कलर की स्वेटशर्ट पहनी थी, जिसमें वे काफी डैपर लग रहे थे. ग्रुप फोटो में राम चरण और उपासना के पालतू कुत्ते राइम को भी देखा जा सकता है.

साउथ स्टार्स के बीच शुरू हुआ दिवाली सेलिब्रेशन

हाल ही में महेश बाबू की एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती के साथ ताश खेलते हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी. बाद में महेश बाबू ने उनके साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. जिसमें लिखा था,'जब बड़ा भाई आसपास होता है तो ज्यादा मजा आता है'. वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू त्रिविक्रम श्रीनिवास की अपकमिंग फिल्म गुंटूर करम में दिखाई देंगे, जो अथाडु और खलीजा के बाद उनकी तीसरी फिल्म होगी. इसके अलावा, महेश बाबू एसएस राजामौली की फिल्म में भी दिखाई देंगे, जिसे फिलहाल के लिए 'एसएसएमबी29' नाम दिया गया है.

महेश बाबू ने फंक्शन से शेयर की तस्वीर

वहीं बात करें राम चरण की तो उन्होंने हाल ही में जूनियर एनटीआर के साथ एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में काम किया था. जो इंडियन सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में से एक बन गई है. वह अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' में दिखाई देंगे, जिसमें कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, अंजलि, जयराम भी हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details