हैदराबाद : टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण 27 मार्च को अपने परिवार संग अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर के फैंस, रिश्तेदार, परिजन और दिल के बेहद करीबी उन्हें जन्मदिन की खास बधाई दे रहे हैं. फैंस के बीच राम चरण के बर्थडे का भी बड़ा शोर है. राम चरण ने भी फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं कराया और जन्मदिन की सुबह-सुबह अपनी नई फिल्म RC 15 का टाइटल 'गेम चेंजर' अनाउंस कर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है. अब इससे भी बड़ा तोहफा यह है कि राम चरण फिर बॉलीवुड में नजर आने वाले हैं. जी हां, पूरे दस साल बाद राम चरण बॉलीवुड में दिखेंगे और वो भी सलमान खान की फिल्म में.
आपको जानकर हैरानी नहीं बल्कि आपकी एक्साइमेंट इतनी बढ़ जाएगी कि आपको इस फिल्म का इंतजार ही नहीं होगा. बता दें, बॉलीवुड के दंबग खान यानि सलमान खान की फिल्म में राम चरण नजर आएंगे. यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि आगामी ईद के मौके पर (21 अप्रैल 2023) रिलीज हो रही 'किसी का भाई किसी की जान' में राम चरण दिखाई देंगे.
क्या होगा राम चरण का रोल?