दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram-Upasana: 'ये 11 साल शानदार रहे', राम चरण ने पत्नी संग रोमांटिक फोटो शेयर कर विश की शादी की सालगिरह - राम चरण ने पत्नी के साथ शेयर की अनसीन फोटोज

साउथ एक्टर राम चरण शादी की 11वीं सालगिरह पर पत्नी उपासना के साथ एक अनसीन फोटो शेयर की. 14 जून को राम चरण ने 11 साल साथ में पूरे किए और जल्द ही दोनों माता-पिता बनने वाले हैं.

Ram Charan shares romantic photo with wife Vish's wedding anniversary
राम चरण ने पत्नी संग रोमांटिक फोटो शेयर कर विश की शादी की सालगिरह

By

Published : Jun 14, 2023, 9:22 PM IST

हैदराबाद: 'आरआरआर' फेम एक्टर राम चरण ने हाल ही में अपनी शादी के 11 पूरे होने पर वाइफ उपासना के साथ इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीर शेयर की है. 14 जून को उनकी शादी के 11 साल पूरे हो गए. यह कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है. साउथ सुपरस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर वाइफ के साथ एक खूबसूरत पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,' ये 11 साल शानदार रहे'.

सुपरस्टार चिरंजीवी ने बेटे राम चरण और बहू उपासना को उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई दी. सुपरस्टार ने ट्विटर पर दोनों की पोस्ट करते हुए लिखा, 'हाय चरण और उप्सी. इस स्पेशल दिन पर हम आप दोनों को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते हैं. आप दोनों ने हमें बहुत गौरवान्वित और खुश महसूस करवाया है. प्यार और आशीर्वाद, मां और अप्पा'.

राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता. वहीं राम चरण 2023 के सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक रहे हैं वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं. राम चरण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर में दिखाई देंगे. यह एक पॉलीटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसमें राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजली, एस. जे सूर्या जैसे एक्टर्स स्क्रीन शेयर करेंगे, इसे निर्देशक एस. शंकर डायरेक्ट करेंगे.

यह भी पढ़ें: Sharwanand-Rakshitha Wedding : RRR स्टार राम चरण ने साउथ एक्टर शारवानंद-रक्षिता को दी शादी की बधाई, नये-नवेले जोड़े संग शेयर कीं Unseen तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details