दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram Charan on Oscar : जब RRR फेम राम चरण से पूछा, 'अगर नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीत लिया', तो एक्टर ने दिया ये जवाब - राम चरण ऑस्कर्स अवार्ड

Ram Charan on Oscar : राम चरण अमेरिका में ऑस्कर अवार्ड में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं और वहां एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अगर उनकी फिल्म 'आरआरआर' के हिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीत लिया, तो इस पर राम चरण ने क्या जवाब दिया, यहां जानें

Ram Charan
राम चरण

By

Published : Feb 24, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 11:37 AM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अमेरिका में हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिका के मशहूर टीवी शो गुड मॉर्निंग अमेरिका शो में शिरकत की थी. यहां 'आरआरआर' फेम एक्टर ने अपनी फिल्म और फैमिली पर खुलकर बात की थी. गौरतलब है आगामी दिनों में अमेरिका में अकेडमी अवार्ड्स 2023 (ऑस्कर अवार्ड्स) का आयोजन होने वाला है. ऑस्कर में एस.एस राजामौली निर्देशित और राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'आरआरआर' भी नॉमिनेट हुई हैं. इस फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ऑस्कर में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में चुना गया है. अब इस पर जब राम चरण से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ऑस्कर जीत जाता है तो इस पर एक्टर ने ये जवाब दिया.

क्या बोले राम चरण ?

इस सवाल के जवाब में राम चरण ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर विश्वास भी कर पाऊंगा, वह मुझे उठाएंगे और कहेंगे जाओ और लेकर आओ, मुझे स्टेज की ओर धकेलेंगे, मैं बहुत खुश हो जाऊंगा, मुझे नहीं लगता यह सिर्फ हमारी सफलता होगी, बल्कि यह पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा अचीवमेंट होगा, हम में से कोई भी एक इसका श्रेय नहीं ले सकता'.

बता दें, सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड (2023) से से नवाजा गया है. इसके बाद इस गाने को ऑस्कर में इसी कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलने से देशभर में खुशी की लहर है और सबको इंतजार है कि 'आरआरआर' स्टार्स ऑस्कर लेकर ही घर लौटे हैं.

बता दें, आरआरआर बीते साल 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइ़ड 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म ने ओवरसीज में भी खूब कमाई की है. हाल ही में फिल्म ने जापान में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.

ये भी पढे़ं :Ram Charan in America : बच्चों के सवाल पर राम चरण ने अमेरिकी होस्ट से मांगा नंबर, बोलीं- हमेशा तैयार हूं

Last Updated : Feb 24, 2023, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details