दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ray Stevenson Death : 'तुम हमेशा याद किए जाओगे', रे स्टीवेन्सन के निधन पर RRR स्टार राम चरण ने जताया शोक - रे स्टीवेन्सन डेथ

Ray Stevenson Death : साउथ सुपरस्टार राम चरण ने फिल्म आरआरआर में अपने को-एक्टर रे स्टीवेन्सन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इस बाबत एक्टर ने एक ट्वीट जारी किया है.

Ray Stevenson Death
साउथ सुपरस्टार राम चरण

By

Published : May 23, 2023, 1:51 PM IST

Updated : May 23, 2023, 2:00 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर संग पूरी 'आरआरआर' टीम के बाद अब फिल्म के एक और लीड एक्टर और ग्लोबल स्टार राम चरण ने हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक्टर के निधन से राम चरण की आंखें भी नम हो गई है. राम चरण को जैसे ही एक्टर के निधन की सूचना मिली उन्होंने तुरंत ट्विटर पर आकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

'तुम हमेशा याद किए जाओगे'

राम चरण ने रे के निधन पर ट्वीट जारी कर लिखा है, रे स्टीवेन्स की निधन की खबर से शॉक्ड हूं और अंदर से बहुत दुखी हूं, डियर स्कॉट आपकी आत्मा को शांति मिले, तुम हमेशा याद किए जाओगे'. बता दें, फिल्म में राम चरण स्कॉट की फौज में शामिल थे.

जी 20 बैठक में शामिल हुए राम चरण

बता दें, बीते दिन राम चरण जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने श्रीनगर पहुंचे थे. यहां, वह फिल्म टूरिज्म के डेलीगेट्स बनकर पहुंचे थे. यह पहली बार था जब इंडियन सिनेमा से कोई एक्टर जी 20 बैठक में शामिल हुआ था. यहां, फिल्म से जुड़े विषयों पर अहम चर्चा हुई थी.

राम चरण का वर्कफ्रंट

राम चरण 'आरआरआर' के बाद अपने अगले मिशन के लिए जुटे हुए हैं. राम चरण अब साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर की फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगे. इस फिल्म में राम चरण के अपोजिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Ray Stevenson Death : रे स्टीवेन्सन के निधन से टूटे जूनियर NTR, शोक जताते हुए लिखा- आपके साथ काम करके...

Last Updated : May 23, 2023, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details