नई दिल्ली : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म 'आरआरआर' पूरी दुनिया में छाई हुई है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 समारोह में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है. इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है. वहीं, ऑस्कर विनिंग 'आरआरआर' की पूरी टीम अब वतन लौट चुकी है और उसका जोरदार स्वागत भी हुआ है. इधर, राम चरण होमटाउन हैदराबाद ना जाते हुए सीधे देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे थे, जहां उनका भी जोरदार स्वागत हुआ था. वहीं, बीती शाम राम चरण ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.
गृहमंत्री ने की राम चरण की तारीफ
इस मुलाकात की तस्वीरें गृहमंत्री ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर फिल्म की जमकर तारीफ की है. गृहमंत्री ने लिखा है, 'इंडियन सिनेमा के दो लीजेंड चिरंजीवी और राम चरण से शानदार मुलाकात, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का भारतीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है, नाटू-नाटू सॉन्ग से ऑस्कर जीतने पर राम चरण को बधाई दी है और शानदार फिल्म आरआरआर की सक्सेस पर भी शुभकामनाएं'.