दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पैन इंडिया फिल्म के जरिए बुची बाबू सना संग धमाल मचाएंगे रामचरण, बोले- बहुत उत्सुक हूं - Ram Charan Buchi Babu Sana

साउथ के सुपरस्टार रामचरण पैन इंडिया फिल्म के जरिए एक बार से धमाल मचाने को तैयार हैं. एक्टर ने 'उप्पेना' निर्देशक बुची बाबू बुसाना के साथ हाथ मिलाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 28, 2022, 4:03 PM IST

मुंबई:ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' की सफलता का आनंद ले रहे साउथ सुपरस्टार राम चरण एक और पैन-इंडियन फिल्म में एक्टिंग करने के लिए तैयार हैं. इसी बीच रामचरण ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए रोमांचक खबर शेयर की है. राम चरण ने निर्देशक बुची बाबू बुसाना के साथ पैन इंडिया फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की पोस्टर शेयर की है. एक्साइटमेंट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि बुची बाबू बुसाना के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.

राम चरण ने ब्लॉकबस्टर 'उप्पेना' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने वाले बुची बाबू बुसाना के साथ हाथ मिलाया है. निर्देशक ने इसे पैन इंडिया एंटरटेनर बनाने के लिए एक सार्वभौमिक अपील के साथ एक मजबूत स्क्रिप्ट तैयार की है. अग्रणी प्रोडक्शन हाउस मिथ्री मूवी मेकर्स, वेंकट सतीश किलारू द्वारा प्रस्तुत फिल्म वृद्धि सिनेमाज और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले बड़े पैमाने पर उच्च बजट के साथ बड़े पैमाने पर बनाई जाने वाली फिल्म के साथ फिल्म निर्माण में कदम रख रही है.अपकमिंग फिल्म के निर्माता अभी भी अन्य कलाकारों और क्रू के नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं.

बता दें कि, मार्च 2022 में रिलीज हुई RRR दो तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. राम चरण और जूनियर एनटीआर ने फिल्म में मुख्य रोल में थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ने भी अभिनय किया था. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो रामचरण, राम शंकर शनमुघम के निर्देशन में बनी 'आरसी15' के तहत अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में एक्टर के साथ कियारा आडवाणी हैं.

यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: 8 साल की गुंजन सिन्हा ने अपने नाम किया 'झलक दिखला जा 10' की ट्रॉफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details