दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HCA Film Awards 2023 : 5 इंटरनेशनल अवार्ड्स जीतने पर गदगद हुए RRR स्टार राम चरण, जानिए क्या बोले - एचसीए अवार्ड्स 2023 आरआरआर

HCA Film Awards 2023 : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' की अवार्ड जीतने की आंधी अभी तक बरकरार है. अब फिल्म ने 6ठवें हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड 2023 एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 5 अवार्ड्स अपने नाम किया. इस खुशी में अब खुद रामचरण ने एक पोस्ट डाल अपने मन की बात बाहर रखी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 25, 2023, 1:10 PM IST

हैदराबाद : बाहुबली के दोनों भाग से देश और दुनिया में तहलका मचाने वाले डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने एक बार फिर अपने काम का डंका पूरी दुनिया में बजवाया है. गोल्डन ग्लोब्स, क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड्स और क्रिटिक्स च्वॉइस सुपर अवार्ड्स जैसे इंटरनेशनल अवार्ड्स अपने नाम करने वाली साउथ की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर एक बार फिर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपना परचम लहराया है. फिल्म ने 6ठवें हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड 2023 पांच अवार्ड अपने नाम किए है. फिल्म के डायरेक्टर राजामौली पहले ही अपनी खुशी जाहिर कर चुके हैं और अब इतनी बड़ी जीत पर फिल्म के लीड स्टार राम चरण का रिएक्शन आया है.

राम चरण को हुआ गर्व महसूस

राम चरण ने लॉस एंजिलेस में बीती 24 फरवरी को हुए इस समारोह से अपनी विनिंग तस्वीरें शेयर कर खुशी जाहिर की है. राम चरण ने लिखा है, 'एस.एस राजामौली और एमएम किरावनी के साथ हॉलीवुड क्रिटिक्स अवार्ड्स में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित, आज रात टीम RRR के रूप में हमें जो पहचान मिली, उस पर मुझे गर्व है, मुझे एक प्रजेंटर और एंजेला बैसेट के रूप में देखने के लिए धन्यवाद, मैं जल्द ही आपके साथ अपनी सेल्फी लेने के लिए उत्सुक हूं. @RRRmovie@HCAcritics 2023.

किन 5 कैटेगरी में जीते अवार्ड्स


6ठवें हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड 2023 में आरआरआर को बेस्ट इंटरनेशल फिल्म, बेस्ट एक्शन मूवी, बेस्ट स्टंट, बेस्ट सॉन्ग नाटू-नाटू और एचसीए स्पॉटलाइट अवार्ड समेत पांच पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. यह वाकई में देश का सीना गर्व से चौड़ा करने वाली खबर है. आरआरआर मेकर्स की नजर ऑस्कर अवार्ड्स पर टिकी हुई है, जिसका आयोजन आगामी 12 मार्च को होने जा रहा है. ऑस्कर में फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को नॉमिनेशन मिला है.

ये भी पढे़ं : HCA Film Awards 2023 : RRR ने दुनिया में फिर लहराया परचम, 'नाटू-नाटू' ने फिर जीता इंटरनेशनल अवार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details