दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram Charan: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' के Leak हुए सॉन्ग के खिलाफ मेकर्स ने लिया लीगल एक्शन, फैंस से की ये रिक्वेस्ट - गेमचेंजर मेकर्स लीक सॉन्ग पर लीगल एक्शन लिया

साउथ सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' का हाल ही में एक सॉन्ग लीक हो गया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसके बाद मेकर्स ने फैंस ने रिक्वेस्ट की थी कि इसे बिल्कुल भी न फैलाएं. लेकिन अब फिल्म की टीम ने लीक हुए गाने को लेकर लीगल एक्शन लेने जा रही है.

Ram Charan game changer song leak
राम चरण गेम चेंजर सॉन्ग लीक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 11:08 AM IST

मुंबई:साउथ मेगास्टार राम चरणकी 'गेम चेंजर' टीम ने लीक हुए गाने के खिलाफ लीगल एक्शन ले लिया है. राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का एक बड़े बजट का गाना इंटरनेट पर लीक हो गया है. फिल्म मेकर्स ने अब कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रिपोर्ट की एक कॉपी शेयर की और लिखा,'हमारी फिल्म गेमचेंजर के कंटेट को लीक करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी 66 (सी) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि ऐसा न करें'.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाना लगभग 15 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ बनाया गया था. शंकर और उनकी टीम इस फिल्म पर चेन्नई से काम कर रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो लीक वहीं से हुई होगी. हालांकि, 'गेम चेंजर' की पीआर टीम के मुताबिक, जो गाना लीक हुआ है, वह बिल्कुल बेसिक (डमी) वर्जन है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह बेसिक ट्रैक सिंगर्स द्वारा गाए गए गीत की घटिया नकल है. फैंस से इसे ना फैलानी की रिक्वेस्ट की गई है.

राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' का डायरेक्शन शंकर कर रहे हैं. इसमें 'आरआरआर' स्टार के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में है. 'गेम चेंजर' हाल ही में तब सुर्खियों में आई जब खबर आई कि फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण फिल्म में एक आईएएस ऑफिसर का रोल प्ले करेंगे. फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर कियारा अडवाणी को लिया गया है. 'गेम चेंजर' एक पॉलीटिकल थ्रिलर है. जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया है. यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details