मुंबई:साउथ मेगास्टार राम चरणकी 'गेम चेंजर' टीम ने लीक हुए गाने के खिलाफ लीगल एक्शन ले लिया है. राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का एक बड़े बजट का गाना इंटरनेट पर लीक हो गया है. फिल्म मेकर्स ने अब कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रिपोर्ट की एक कॉपी शेयर की और लिखा,'हमारी फिल्म गेमचेंजर के कंटेट को लीक करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी 66 (सी) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि ऐसा न करें'.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाना लगभग 15 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ बनाया गया था. शंकर और उनकी टीम इस फिल्म पर चेन्नई से काम कर रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो लीक वहीं से हुई होगी. हालांकि, 'गेम चेंजर' की पीआर टीम के मुताबिक, जो गाना लीक हुआ है, वह बिल्कुल बेसिक (डमी) वर्जन है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह बेसिक ट्रैक सिंगर्स द्वारा गाए गए गीत की घटिया नकल है. फैंस से इसे ना फैलानी की रिक्वेस्ट की गई है.