हैदराबाद : ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार राम चरण ने देर से ही सही पर इसरो के मिशन मून अभियान चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर इसरो और देशवासियों संग अपने फैंस को बधाई दी है. वहीं, बीते ऐतिहासिक कल 23 अगस्त को मोहनला, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और रॉकिंग स्टार यश समेत तमाम साउथ सितारों ने देश की इस कामयाबी पर खूब बधाईयां दी थी. अब राम चरम ने 24 अगस्त को चंद्रयान 3 के सफल पर फैंस संग खुशा जाहिर की है. वहीं, एक्टर का बधाई पोस्ट देख फैंस उनसे जोरदार मांग कर दी है.
राम चरण का बधाई पोस्ट
राम चरण ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट में देश की आन-बान-शान तिरंगे झंडे को शेयर कर लिखा है, मिशन पूरा हुआ, चंद्रयान 3 ने चांद पर कदम रखा और भारत के अंतरिक्ष प्रोग्राम के हाथ दुनिया की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी, इसरो को उनके इस आशावादी काम और दुनिया का ध्यान हमारी करने के लिए बधाईयां.