मुंबई : सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के कुछ चार्टबस्टर गानों के साथ दर्शकों का एंटरटेन कर रहा है. 'नैयो लगदा ', पंजाबी डांस सॉन्ग 'बिल्ली बिल्ली', 'फॉलिंग इन लव' और 'बथुकम्मा' के बाद, मेकर ने मंगलवार (4 अप्रैल) को हिंदी-तेलुगु फ्यूजन सॉन्ग 'येंतम्मा' रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को इस हाई-ऑक्टेन एनर्जी सॉन्ग में देखने के लिए किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं है. इस गाने में सलमान खान और साउथ स्टार वेंकटेश दग्गुबाती संग 'RRR' सुपरस्टार राम चरण की ट्विनिंग ने फैंस के एक्साइटमेंट को और हाई कर दिया है. तीनों सुपरस्टार की तिकड़ी का यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वहीं, ट्विटर पर हैशटैग राम चरण और येंतम्मा ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया पर राम चरण के कैमियो का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. राम चरण की एंट्री पर फैंस के काफी सारे रिएक्शन्स भी आ रहे हैं. फिल्म के को-स्टार शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, पलक तिवारी ने गाने का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'भाईजान और राम चरण एक साथ? टू मच मजा.'
सोशल मीडिया पर छाए राम चरण
एक ट्विटर यूजर ने राम चरण की एंट्री सीन का वीडियो क्लिप शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ये 40 सेकंड थिएटर को स्टेडियम में बदलने के लिए काफी हैं.'