दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KKBKKJ: सलमान खान के गाने 'येंतम्मा' में RRR स्टार राम चरण के कैमियो से मचा धमाल, फैंस बोले- 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' - किसी का भाई किसी की जान का नया गाना

सलमान खान पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना 'येंतम्मा' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में RRR स्टार राम चरण का कैमियो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं, सोशल मीडिया पर #RamCharan और #Yentamma तेजी से ट्रेंड कर रहा है. आइए दिखते हैं कि राम चरण के कैमियो पर दर्शकों का क्या कहना है...

Yentamma Reaction
'येंतम्मा' में राम चरण कैमियो

By

Published : Apr 4, 2023, 2:32 PM IST

मुंबई : सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के कुछ चार्टबस्टर गानों के साथ दर्शकों का एंटरटेन कर रहा है. 'नैयो लगदा ', पंजाबी डांस सॉन्ग 'बिल्ली बिल्ली', 'फॉलिंग इन लव' और 'बथुकम्मा' के बाद, मेकर ने मंगलवार (4 अप्रैल) को हिंदी-तेलुगु फ्यूजन सॉन्ग 'येंतम्मा' रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को इस हाई-ऑक्टेन एनर्जी सॉन्ग में देखने के लिए किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं है. इस गाने में सलमान खान और साउथ स्टार वेंकटेश दग्गुबाती संग 'RRR' सुपरस्टार राम चरण की ट्विनिंग ने फैंस के एक्साइटमेंट को और हाई कर दिया है. तीनों सुपरस्टार की तिकड़ी का यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वहीं, ट्विटर पर हैशटैग राम चरण और येंतम्मा ट्रेंड कर रहा है.

सोशल मीडिया पर राम चरण के कैमियो का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. राम चरण की एंट्री पर फैंस के काफी सारे रिएक्शन्स भी आ रहे हैं. फिल्म के को-स्टार शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, पलक तिवारी ने गाने का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'भाईजान और राम चरण एक साथ? टू मच मजा.'

सोशल मीडिया पर छाए राम चरण
एक ट्विटर यूजर ने राम चरण की एंट्री सीन का वीडियो क्लिप शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ये 40 सेकंड थिएटर को स्टेडियम में बदलने के लिए काफी हैं.'

दूसरे यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'येंतम्मा एक निश्चित ही चार्टबस्टर है. विशाल ददलानी-रफ़्तार कॉम्बो ने अच्छा काम किया है. सिंगल स्क्रीन में आग लगा देगा ये खास सीन- सलमान खान, रामचरण और वेंकटेश का डांस.'

दूसरे फैन ने पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'मास येंतम्मा का त्योहार. मैन ऑफ मास इन हिज फोर्टे.'

गाने का सरप्राइज एलिमेंट रहा RRR स्टार राम चरण का कैमियो
सलमान खान, वेकंटेश का नया गाना येंतम्मा फैंस को काफी आ रहा है. हालांकि, गाने का सरप्राइज एलिमेंट RRR स्टार राम चरण का कैमियो रहा. बता दें कि फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती के अलावा पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें :Yentamma Song Out : 'किसी का भाई..' का नया सॉन्ग 'येंतम्मा' रिलीज, सलमान संग RRR स्टार राम चरण ने डांस से बांधा समां

ABOUT THE AUTHOR

...view details