लॉस एंजिलेस :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 के लिए नॉमिनेट हुए उन सभी साउथ एशियन देशों के सितारों को एक प्री-ऑस्कर पार्टी दी, जिसमें इंडियन सिनेमा के भी कई स्टार्स शामिल हुए. प्रियंका ने यह पार्टी लॉस एंजिलेस में अपने ससुराल में दी थी. इस पार्टी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई देशी-विदेशी सितारों ने दस्तक दी थी.
अब इस पार्टी से 'आरआरआर' के एक और स्टार राम चरण की तस्वीरें सामने आई हैं. बीते हफ्ते से राम चरण अपनी पत्नी संग अमेरिका में हैं. इस पार्टी से अब राम चरण और उनके पत्नी उपासना कामिनेनी की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर इस प्री-ऑस्कर पार्टी के लिए प्रियंका चोपड़ा का धन्यवाद किया गया है.
राम चरण की पत्नी उपासना ने प्री-ऑस्कर पार्टी में ली गईं इन तस्वीरों को शेयर कर प्रियंका चोपड़ा को इस पार्टी के लिए धन्यवाद कहा है. इन तस्वीरों में तीनों ही स्टार जबरदस्त लुक में दिख रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है तो वहीं, राम चरण ऑल ब्लैक लुक में धांसू लग रहे हैं. वहीं, राम चरण की पत्नी उपासना ने मल्टी कलर ड्रेस पहनी हुई है.