दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ram Charan : एयरपोर्ट पर फैंस संग RRR स्टार राम चरण का दिखा दिल जीत लेने वाला अंदाज, वीडियो देख फैंस बोले- वाह क्या इंसान है - राम चरण और उपासना वीडियो

Ram Charan : बीती शाम ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार राम चरण अपनी प्रेग्नेंट पत्नी उपासना संग दुबई वेकेशन पर निकले हैं. वहीं, एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राम चरण के फैंस के प्रति इस अंदाज ने सबका दिल जीत लिया है.

Ram Charan
स्टार राम चरण

By

Published : Mar 30, 2023, 10:42 AM IST

हैदराबाद :ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर स्टार राम चरण अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद प्रेग्नेंट पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला संग दुबई वेकेशन पर बीते दिन रवाना हुए है. अब एयरपोर्ट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो राम चरण के फैंस के दिल जीत रहा है. दरअसल, एयरपोर्ट पर जब राम चरण के पास फैंस सेल्फी लेने आए तो स्टार राम चरण का अंदाज कुछ ऐसा था कि आप भी देखेंगे तो उनके दिवाने हो जाएंगे. वहीं, अब सोशल मीडिया पर राम चरण के इस जेस्चर की जमकर तारीफ हो रही है.

कूल लुक में दिखे राम-उपासना

एयरपोर्ट से सामने आए इस वीडियो में देखा जा रहा है कि राम चरण कूल लुक में अपनी पत्नी उपसना संग नजर आ रहे हैं. वहीं, उपासना ने ब्लैक कॉस्ट्यूम पर लाल और पिंक रंग की प्रिटेंड शर्ट डाली हुई है और बेहद सुंदर दिख रही हैं. यहां, उपासना का बेबी बंप भी फ्लॉन्ट हो रहा है.

फैंस के प्रति ऐसा था राम का जेस्चर

इधर, एयरपोर्ट पर जब राम चरण को फैंस ने देखा तो उनको यकीन नहीं हुआ और वे उनके संग एक सेल्फी लेने को बेताब दिखे. इधर, ऑस्कर विनिंग फिल्म के लीड एक्टर राम चरण को सिक्योरिटी ने घेरा हुआ था, लेकिन राम चरण ने अपने फैंस को अपने पास बुलाकर उनके संग सेल्फी खिंचवाई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

क्या-क्या बोले फैंस

एक फैन ने इस वीडियो पर लिखा है कि राम चरण के सिक्योरिटी गार्ड्स ने महिला फैन को पीछे धकेला, लेकिन राम चरण ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, यह वाकई में आप दिलदार इंसान हैं. वहीं, एक फैन ने लिखा है, आप अपना बर्थडे देरी से सेलिब्रेट कर रहे हैं, हैव फन'. ऑस्कर स्टार आराम के लिए डिजर्व करते हैं.

ये भी पढे़ं : Ram Charan : बर्थडे सेलिब्रेट कर प्रेग्नेंट पत्नी संग वेकेशन पर निकले RRR स्टार राम चरण, सामने आईं तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details