हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-फैमिली उस वक्त खुशी से झूम उठी थी, जब राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने एक फूल सी बच्ची को जन्म दिया था. उपासना ने बीती 20 जून की सुबह हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में आधी रात को बेटी को जन्म दिया था. उसी रात अपोलो अस्पताल में जश्न मना था और पूरा हॉस्पिटल लाइट से जगमगा गया था. राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. कपल ने साल 2012 में शादी रचाई थी और उसके बाद अपने करियर पर ध्यान दिया था. अब बीती 19 जून की रात हॉस्पिटल में भर्ती हुईं उपासना 23 जून की दोपहर डिस्चार्ज हो चुकी हैं. राम चरण अपनी बेटी और पत्नी को घर लेकर जा रहे हैं और अब इस मेगा स्टार कपल की अपनी बेटी संग तस्वीरें सामने आईं हैं.
अस्पताल के वार्ड से बाहर निकलते ही राम चरण-उपासना और उनकी बेटी का जोरदार स्वागत हुआ. यहां, राम चरण को व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में देखा गया और उन्होंने आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया हुआ था. वहीं, उपासना ने एक खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई थी.