दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राम चरण और 'पुष्पा' के डायरेक्टर ने नई फिल्म RC16 के साथ ए.आर रहमान को दी जन्मदिन की बधाई - आरसी 16

A R Rahman Birthday : दिग्गज म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान को RRR स्टार राम चरण और फिल्म पुष्पा के डायरेक्टर समेत कई स्टार्स और दिग्गजों ने जन्मदिन विश किया है.

Ram Charan
राम चरण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 3:54 PM IST

हैदराबाद : संगीत के सरताज ए आर रहमान और उनके फैंस के लिए आज 6 जनवरी का दिन बेहद खास है. आज ए आर रहमान अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर दिग्गज कंपोजर को कई साउथ स्टार्स, कंपोजर और डायरेक्टर्स ने बर्थडे विश किया है. इस कड़ी में अब साउथ सुपरस्टार और आरआरआर फेम एक्टर राम चरण ने भी रहमान को जन्मदिन विश किया है. वहीं, राम चरण ने अपनी अगल फिल्म RC16 से एक पोस्टर शेयर किया है.

इस पोस्टर में ए आर रहमान दिख रहे हैं. जाहिर है कि राम चरण की अगली फिल्म में ए आर रहमान ही संगीत देंगे. राम चरण ने अपने एक्स हैंडल पर ए आर रहमान को विश कर लिखा है, हैप्पी बर्थडे ए आर रहमान सर, आपको जीवनभर खुशियां मिले और आपका स्वास्थ्य बना रहे.

राम चरण ने विश किया बर्थडे

RC16 के बारे में बता दें कि इस बूची बाबू सना डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, डायरेक्टर इस फिल्म में विजय सेतुपति को लेना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि विजय ने इस फिल्म के लिए 30 करोड़ बतौर फीस मांग की है.

वहीं, पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार ने भी दिग्गज कंपोजर को बर्थडे पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, हैप्पी बर्थडे ए आर रहमान जी. इसके अलावा अब्दू रॉजिक, फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली, साउथ एक्टर सिवा कार्तिकेय, मशहूर रैपर हनी सिंह, शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज समेत कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स ने कंपोजर को इस खास दिन पर खूब दुआएं दी हैं.

कंपोजर ने कहा थैंक्स

वहीं, ए आर रहमान ने उन सभी को थैंक्स कहा है, जिन्होंने कंपोजर को जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां दी हैं. कंपोजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

ये भी पढे़ं : एआर रहमान के बारे में आप जानते हैं ये खास बातें?, तो बर्थडे पर ग्रेट सिंगर के बारे में जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details