हैदराबाद : एसएस राजामौली की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का डंका आज भी पूरी दुनिया में बज रहा है. टॉलीवुड के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'RRR' को 1 मार्च को अमेरिका में फिर से रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग Ace होटल में हुई थी. इस फिल्म की सारी टिकट बिकने में टाइम नहीं लगा था. स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों को संबोधित करते हुए राम चरण ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा कीं. इतना ही नहीं, स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली.
राम चरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा कैप्शन लिखा है. RRR एक्टर ने लिखा है, 'Ace होटल में RRR की स्क्रीनिंग के लिए बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आप सभी से स्टैंडिंग ओवेशन मिलना मेरी मेमोरी में हमेशा के लिए एक छाप छोड़कर जाएगा. आपका बहुत धन्यवाद.'
1647 टिकट एक झटके में बिक गईं
ऑस्कर 2023 से पहले फिल्म को अमेरिका में दुनिया के सबसे बड़े थिएटर में रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. 'RRR' की पूरी टीम ने स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई और दर्शकों को संबोधित किया. जैसे ही 'RRR' की टीम ने थिएटर में एंट्री की, वैसे ही उनका स्टैंडिंग ओवेशन, चीयर्स और तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि इस थिएटर की सभी 1647 सीटें एक झटके में बिक गई थीं. बड़ी स्क्रीन पर इसके देखने के लिए कई लोग लंबी कतारों में खड़े थे.
ऑस्कर के लिए वोटिंग आज से शुरू
राम चरण पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में हैं और ऑस्कर से पहले 'RRR' का जमकर प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वह गुड मॉर्निंग अमेरिका जैसे फेमस हॉलीवुड शो और केएलटीए एंटरटेनमेंट पर टॉक शो में दिखाई दिए. अमेरिका में उन्हें दर्शकों और मीडिया से भी काफी प्यार मिला है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्कर के लिए वोटिंग आज यानी 3 मार्च से शुरू हो गई है. हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के नॉमिनेशन के लिए वोट डालने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :RRR in America : 'आरआरआर' देखने के लिए अमेरिका के इस थिएटर में लगी लंबी लाइन, वीडियो में देखें नजारा