Ram Charan and Dhoni: 'थाला' धोनी संग तस्वीर शेयर कर राम चरण को हुआ प्राउड फील, बोले- बोले बहुत खुश हूं - Ram Charan and MS Dhoni
Ram Charan and MS Dhoni Viral Photo : RRR स्टार राम चरण और धोनी क्या किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं और क्या धोनी अपने प्रोडक्शन हाउस में राम चरण को लेकर फिल्म की तैयारी कर रहा है? यहां जानें
हैदराबाद : 'आरआरआर' स्टार राम चरण आज 4 अक्टूबर को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करते दिखे. यहां से राम चरण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच आज 4 अक्टूबर को राम चरण की क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 'थाला' महेंद्र सिंह धोनी संग सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में राम चरण और धोनी को एक साथ देखा जा रहा है. धोनी इस लेटेस्ट वायरल तस्वीर में अपने न्यू हेयर स्टाइल के साथ नजर आ रहे हैं. धोनी ने ब्लू टी-शर्ट और बेज कलर कार्गो पहनी हुई है और वहीं राम चरण को ऑलिव कलर शर्ट में देखा लाइट ब्राउन पैंट में देखा जा रहा है.
राम चरण संग फिल्म करेंगे धोनी ?
बता दें, धोनी ने अपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस 'धोनी एंटरटेनेमेंट' खोला है, जिसमें वह अपनी पहली फिल्म 'लेट्स गेट मैरिज' बना चुके हैं. यह फिल्म मौजूदा साल में ही जुलाई के महीने में रिलीज हुई थी. धोनी का प्रोडक्शन हाउस सिर्फ साउथ फिल्मों पर ही फोकस कर रहा है. अब जब धोनी की साउथ सुपरस्टार राम चरण संग तस्वीर वायरल हुई तो फैंस ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है.
कई फैंस को यह लग रहा है कि धोनी अब राम चरण संग अपनी नई फिल्म लेकर आएंगे. हालांकि यह तस्वीर कहां की है और किस प्रोजेक्ट की है, इस पर से अभी शंका के बादल नहीं छटे हैं.
बता दें, राम चरण अपनी अगली फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी अभी तक रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है. मौजूदा साल में मार्च के महीने में राम चरण के बर्थडे पर इस फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक सामने आया था.