मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भारतीय सिनेमा के सबसे फेमस कपल में से एक है. कपल को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी की अटकलों का मजाक उड़ाते हुए पूछा है कि उनकी 'शादी' कैसी थी, जो पिछले नवंबर में होने वाली थी. एक्ट्रेस का यह बयान महीनों बाद आया है, जब उनकी शादी की अफवाहें उड़ रही थीं. छतरीवाली एक्ट्रेस ने इसका खंडन भी किया था.
बता दें कि रकुल प्रीत ने पिछले साल एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने और फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के साथ रिश्ते की घोषणा की थी. इसके बाद से ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि कपल नंवबर में शादी करने वाले हैं. पिछले अक्टूबर में रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रकुल नवंबर में शादी करेंगी. जब एक्ट्रेस ने इसका खंडन किया, तो नई अफवाहें उड़नी शुरू हो गईं, जिसमें एक बार फिर दावा किया गया कि उनके भाई अमन ने पुष्टि की है कि वह 2023 में शादी करेंगी. रकुल ने तब अमन से इस बारे में पूछते हुए ट्वीट किया था और कहा कि वह अपने लाइफ की डिटेल्स के बारे में जानने वाली महिला है.
एक इंटरव्यू में रकुल से पूछा गया था कि क्या वह अपना नाम गूगल करती हैं. तब रकुल ने बताया, 'वह गूगल अलर्ट पर आता रहता है. मुझे इसे अलग से खोजने की जरूरत नहीं है. हर हफ्ते मेरे बारे में आर्टिकल आते रहते हैं. वैसे मेरी शादी पिछले साल नवंबर में होनी थी. मैं बस पूछना चाहती हूं कि शादी कैसी रही?. उन्होंने आगे बताया कि मैं भोजन और मेरे भोजन में कैलोरी की नंबर के बारे में Google करती हूं और मैं ज्यादातर भोजन, कैलोरी और स्वास्थ्य के बारे में पढ़ती रहती हूं.'
इन फिल्मों में नजर आएंगी रकुल प्रीत
हाल ही में 'थैंक गॉड' में नजर आईं रकुल प्रीत सिंह के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स है, जिनमें कमल हासन के साथ 'इंडियन 2' भी शामिल है. यह 1996 की फिल्म इंडियन का सीक्वल है. 'इंडियन 2' में रकुल और कमल के साथ काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर हैं. उनकी एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है, जिसमें भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें :Rakul Preet Singh Latest Photos : ब्लैक सूट में रकुल प्रीत सिंह का देसी लुक देख फिदा हुए फैंस, बोले- गजब