मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और हसीनएक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह साउथ से लेकर बॉलीवुड में छाई हुई हैं. ऐसे में अपनी अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग में व्यस्त एक्ट्रेस ने दिग्गज एक्टर कमल हासन को लेकर खुलासा किया है. रकुल ने कमल हासन के (Rakul Preet Singh revelations about Kamal Haasan) टाइम मैनेजमेंट उनकी स्फूर्ति की भी जमकर तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि बहुत कम अभिनेता हैं जो जोश और समर्पण के साथ काम कर सकते हैं और इस मामले में कमल हासन के जैसे कम ही एक्टर हैं.
फिल्म में उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रहीं रकुल ने खुलासा करते हुए बताया कि 'इंडियन 2' की शूटिंग में व्यस्त कमल हासन 68 साल की उम्र में भी समय से कम से कम 5 घंटे पहले सेट पर पहुंच जाते हैं. इसका कारण प्रोस्थेटिक्स की तैयारी में लगने वाला समय है. उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे आपको हिंदुस्तानी की तरह बताना होगा, इस फिल्म में उनके पास प्रोस्थेटिक्स भी है. फिल्म में वह एक 90 साल के वृद्ध का किरदार निभा रहे हैं. प्रोस्थेटिक मेकअप में चार से पांच घंटे लगते हैं इसीलिए अभिनेता सुबह 5 बजे पहुंच जाते हैं, ताकि वह सुबह 10 बजे तक सेट पर तैयार रहें.