दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी के बंधन में बंधने को तैयार रकुल प्रीत सिंह!, इस दिन लेंगी सात फेरे - रकुल प्रीत जैकी

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani : एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द ही बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. जी हां! रकुल, जैकी के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. यहां जानिए एक्ट्रेस किस महिने में करेंगी शादी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 4:22 PM IST

मुंबई:बधाई हो, बधाई हो...नए साल की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी खबर के साथ. जी हां! हाल ही में हुई एक्टर रणदीप हुड्डा-लिन लैशरामकी हुई शादी के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड में शहनाई बजने की तैयारी में है. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड और फिल्म मेकर जैकी भगनानी के साथ जल्द ही शादी करने जा रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस अगले महीने फरवरी में शादी कर सकती हैं. हालांकि, एक्टर्स ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की है.

बता दें कि नए साल की शुरुआत अभिनेता रकुल प्रीत सिंह और उनके निर्माता प्रेमी जैकी भगनानी के लिए खुशी लेकर आई है. जानकारी के अनुसार रकुल प्रीत अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ इसी सास शादी करने जा रही हैं. जानकारी के अनुसार दोनों की शादी 22 फरवरी को गोवा में होगी. दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान किया है, जो कि गोवा में होगी. रिपोर्ट के अनुसार जैकी बैंकॉक में अपनी बैचलर पार्टी एंजॉय कर रहे हैं. वहीं, रकुल थाईलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.

हाल ही में रकुल ने जैकी भगनानी के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर एक लवली पोस्ट के साथ जन्मदिन की बधाई दी थी. इंस्टग्राम पर शेयर्ड तीनों तस्वीरों में दोनों रोमांस में डूबे नजर आ रहे हैं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकी भगनानी 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ ही एक अनटाइटल्ड फिल्म में शाहिद कपूर के साथ व्यस्त हैं. वहीं, रकुल प्रीत साउथ सुपरस्टार कमल हासन, अर्जुन कपूर और अजय देवगन के साथ जल्द पर्दे पर नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:रकुल प्रीत सिंह ने खास अंदाज में बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी को विश किया बर्थडे, बोलीं- आपके जैसा इंसान...

ABOUT THE AUTHOR

...view details