मुंबई: वर्तमान में टीवी शो 'जन्म जन्म का साथ' में नजर आ रहीं रक्षंदा खान ने इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह कई बार बजट की वजह से उनके हाथ से कई मौके निकल गए. वह कहती हैं. एक्ट्रेस का मनना है कि जब तक स्वास्थ्य है तब तक प्रतियोगिता है. उन्होंने खुलकर बात करते हुए कहा कि हां, कभी-कभी मैंने महसूस किया है कि मैं प्रतिभा के आधार पर नहीं बल्कि बजट के आधार पर भी भूमिकाओं से चूक गई.
टीवी इंडस्ट्री को लेकर रक्षंदा खान ने की खुलकर बात, बोलीं- मैं प्रतिभा के आधार पर नहीं... - जन्म जन्म का साथ
टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस रक्षंदा खान ने इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा के बारे में खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने अपने शो 'जन्म जन्म का साथ' के विषय में भी बताया.
उन्होंने आगे बताया कि 'मैंने यह भी महसूस किया है कि मेरे लिए जो मायने रखता है वह हमेशा जीवन के हर क्षेत्र में मेरे पास रहा है. इसलिए, मैं जीवन में जो कुछ भी दिखा सकती हूं वह दिखती हूं. वहीं, अपने मौजूदा शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपने किरदार से प्यार है. 'जन्म जन्म का साथ' टाइटल से टीवी शो की कहानी लगभग एक सदी में फैली प्रेम कहानी को दर्शाता है. एक प्यार जो एक जन्म में पूरा नहीं हो सका, प्रेमियों को अपनी प्रेम कहानी को पूरा करने के लिए पुनर्जन्म लेना पड़ा.
एक्ट्रेस ने कहा कि इस कहानी से दर्शकों को प्यार हो जाएगा. उन्होंने कहा 'शो में मेरे कैरेक्टरस का नाम डॉ. करुणा तोमर है. वह, शो की हीरो है, दरअसल वह उस तरह की मां है जिसकी पूरी दुनिया उसके बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है. वह अपने बेटे के लिए कुछ भी कर सकती है और यही बात बेटे की भी है.