हैदराबाद:अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इस मौके पर अक्षय कुमार और फिल्म में बनीं उनकी बहनें नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचीं. यहां, अक्षय कुमार ने अपनी इन सभी ऑन स्क्रीन बहनों को रक्षाबंधन की शॉपिंग कराई और एक्टर ने अपने लिए भी लखनवी कुर्ता खरीदा, जिसका अक्षय कुमार एक वीडियो भी शेयर किया है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल रॉय और अपनी 'बहनों' संग लखनऊ में फिल्म 'रक्षा बंधन' का प्रमोशन करने पहुंचे हैं.
अक्षय कुमार ने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है, 'ले आया अपनी बहनों को नवाबों के शहर लखनऊ में शॉपिंग कराने, लगे हाथ अपनी भी थोड़ी शॉपिंग कर ली'. अक्षय कुमार के फैंस इस पोस्ट को बहुत लाइक कर रहे हैं और इसे रक्षाबंधन त्योहार से जोड़ते हुए भावुक हो रहे हैं.
अक्षय कुमार की इस पोस्ट को अबतक 8 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है और कई फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.