दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rakhi Sawant Brother on Sherlyn Chopra : राखी के भाई की शर्लिन को चुनौती, बोले- मैं तुम पर केस करूंगा, औकात क्या है तुम्हारी? - राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा

Rakhi Sawant Brother on Sherlyn Chopra : राखी सावंत के गिरफ्तार होने के बाद उनके भाई राकेश सावंत ने साफतौर पर कहा है कि वह शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ केस करेंगे. राखी के भाई ने शर्लिन के लिए कई बातें भी कही हैं.

Rakhi Sawant Brother on Sherlyn Chopra
राखी सावंत

By

Published : Jan 19, 2023, 3:14 PM IST

मुंबई : शर्लिन चोपड़ा मामले में अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को गुरुवार (19 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद शर्लिन ने एक ट्वीट कर दी थी. शर्लिन का आरोप है कि राखी ने उनका एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था. इस केस में शर्लिन ने बीते साल राखी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. अब इस पर राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने कहा है कि वह शर्लिन के खिलाफ केस करेंगे. राखी सावंत के भाई का कहना है कि उनकी बहन ने कोई बड़ा अपराध नहीं किया है, इसलिए वह इससे नहीं घबरा नहीं रहे हैं.

पुलिस के बुलाने पर क्यों नहीं जा सकी थी राखी सावंत?

मीडिया को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत के भाई राकेश सावंत कहा है, 'राखी को इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि वह पुलिस के बताए समय पर पुलिस स्टेशन नहीं जा सकी थीं. राखी के भाई ने आगे कहा है, यह शर्लिन और राखी का कोई पर्सनल मैटर हुआ था बीच में, उस बात पर यह सब विवाद है शायद, राखी को पुलिस ने बुलाया था लेकिन वो नहीं जा सकी क्योंकि मम्मी की तबीयत बहुत खराब थी'.

राखी के भाई की शर्लिन चोपड़ा को चुनौती

बता दें, राकेश इस वक्त अपनी बीमार मां के साथ हैं. राकेश ने बताया कि राखी के साथ परिवार, वकील और उनके पति आदिल खान हैं. राकेश ने बहन राखी को 'महाराष्ट्र की जान' बुलाया है. शर्लिन पर बोलते हुए राकेश ने कहा है, ' शर्लिन तुम बाहर से आई हो, यहां की पैदाइश हो क्या है? हमारी जितनी औकात है क्या? जो बच्चे इंडस्ट्री में आने वाले हैं उनपर क्या असर पड़ेगा.

क्यों गिरफ्तार हुई राखी सावंत ?

शर्लिन चोपड़ा ने बीते साल राखी सावंत के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिस कारण राखी सावंत पर आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत कई सेक्शन में केस दर्ज हुआ था. शर्लिन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका (शर्लिन चोपड़ा) एक आपत्तिजनक वीडियो दिखाया था और साथ ही उनके लिए भद्दी शब्दों का इस्तेमाल किया था.

ये भी पढ़ें : Rakhi Sawant Arrested : राखी सांवत को पुलिस ने किया गिरफ्तार!, शर्लिन चोपड़ा ने लगाया ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details