दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'शाहरुख खान मुझे अपना स्पर्म दें...मुझे भी क्यूट बच्चे चाहिए', नए ड्रामे पर ट्रोल हुईं राखी सावंत - शाहरुख खान स्पर्म

राखी सावंत ने अब चर्चा में आने के लिए शाहरुख खान के स्पर्म की मांग की है. राखी ने कहा है कि उन्हें शाहरुख खान के बच्चे बहुत क्यूट लगते हैं और वह भी ऐसे बच्चे चाहती हैं. इस पर राखी सावंत को शाहरुख खान के फैंस घेर रहे हैं.

Rakhi Sawant
शाहरुख खान और राखी सावंत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 12:57 PM IST

हैदराबाद : बी-टाउन की मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत चर्चा में बने रहने के लिए नए-नए पैंतरे ढूंढती रहती हैं. राखी के लिए लाइमलाइट में आना कोई बड़ी बात नहीं है. कमाल की बात तो यह है कि राखी जब भी सुर्खियों में आती हैं, उनके टॉपिक की वजह बड़ी ही होती है. मजबूरन पैप्स को भी उन्हें कवर करना ही पड़ जाता है. अब राखी ने ऐसा बयान दिया है कि वह एक बार फिर सुर्खियों में दौड़ रहीं हैं. राखी ने अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर बड़ी बात कही है. राखी सावंत ने कहा है कि उन्हें आर्यन खान जैसा बेटा चाहिए और इसके लिए उन्हें शाहरुख खान के स्पर्म की जरूरत है. अब राखी अपनी इस अजीबोगरीब डिमांड पर ट्रोल हो गई हैं.

जी हां, यह बात खुद राखी सांवत ने बोली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत का इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऐसी अजीबोगरीब डिमांड करती दिख रही हैं. वहीं, राखी की इस डिमांड पर शाहरुख के फैंस हैरान हैं. दरअसल, राखी ने ऐसी डिमांड उस वक्त की, जब इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि ऐसा कोई स्टार जिसे आप अपने बच्चों का पापा बनाना चाहती हैं?

इस पर राखी सावंत ने कहा, शाहरुख खान, अगर वो मुझे अपना स्पर्म दे दें तो मैं सरोगेट कर सकती हूं, उनके सभी बच्चे बहुत क्यूट हैं खासकर आर्यन खान'. अब राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.

यूजर्स के कमेंट्स

अब राखी अपने इस बयान पर ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा है, राखी ने यह कैसी डिमांड की है? एक ने लिखा है, इनकी एक्साइटमेंट तो देखो..बहन वो शाहरुख खान हैं...कमाल आर खान नहीं'. एक और लिखता है, राखी को कोई पूछता तक नहीं है और यह ऐसी-ऐसी डिमांड कर रही हैं'. सोशल मीडिया पर राखी सावंत का उनकी इस डिमांड पर खूब मजाक बन रहा है. बता दें, शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हू ना' में राखी सावंत को भी देखा गया था.

ये भी पढे़ं : WATCH : शाहरुख खान की 'डंकी' का पहला गाना 'लुट-पुट गया' रिलीज, फिर चला अरिजीत सिंह की आवाज का जादू
Last Updated : Nov 23, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details