मुंबई : मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपने निकाह, मां की बिगड़ी तबीयत, प्रेग्नेंसी और फिर मिसकैरेज जैसे गंभीर टॉपिक पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रही हैं. अब खबर आ रही है कि राखी शौहर आदिल खान संग हनीमून नहीं बल्कि सऊदी अरब स्थित मक्का मस्जिद में उमराह करने जाएंगी. वहां, जाकर वह क्या दुआ मांगने वाली हैं इस बात का भी राखी सावंत ने खुलासा कर दिया है.
राखी सावंत ने मांगी ये दुआ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत पति आदिल संग यह कहती दिख रही हैं, 'पहले तो उमरा के लिए जाएंगे. अगर वहां हमारा रिश्ता पक्का हो गया, तो दुनिया की कोई कायनात उसे तोड़ नहीं सकती, जिसे अल्लाह जोड़ता है, उसे कोई इंसान नहीं तोड़ सकता. मेरा रिश्ता इस बार जुड़ जाए और मेरा घर बस जाए बस. मुझे आप सबकी दुआओं की जरुरत है.'
हनीमून के लिए शौहर संग कब जाएंगी राखी ?
राखी के जो फैंस यह जानने के लिए बेताब थे कि राखी कब अपने शौहर आदिल संग हनीमून पर जाएंगी तो उनके लिए अब सब क्लियर हो गया है. लेकिन राखी ने यह नहीं बताया कि वह हनीमून के लिए कब जाएंगी.