मुंबई: राखी सावंत उमरा के बाद मक्का से वापस आ गई हैं. गुरुवार सुबह लौटीं राखी सावंत का एयरपोर्ट पर फैंस ने मालाओं और पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया. इस दौरान राखी सावंत मीडिया और फैंस से घिरी हुई दिखी. वहीं, एक्ट्रेस के पति आदिल खान दुरानी का भी वीडियो सामने आया है. वीडियो में शर्लीन चोपड़ा और राजश्री आदिल को राखी बांधती दिख रही हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई राखी सावंत के कई सारे वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वायरल वीडियो में राखी को व्हाइट कलर के हिजाब और बुर्के में देखा जा सकता है.
एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही राखी मीडिया से कहती हैं, 'राखी नहीं फातिमा बोलो.' वहीं, फैंस माला और फूलों की वर्षा करते हुए एक्ट्रेस का स्वागत करते दिखें. एक वीडियो में राखी सावंत कहती हैं, 'मैं शांत और कूल हो गई हूं. बाद में वह उमराह के लिए आदिल के साथ जाने के सवाल का जवाब देती है.