दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rakhi Sawant : 'दुआ-दवा इसी से इंसान बचता है', मां के लिए NGO पहुंचीं राखी सावंत, बच्चों के साथ मिलकर मांगी दुआ

निजी लाइफ में दुखीं बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत रविवार को मुंबई के एक एनजीओ पहुंचीं, जहां वह बच्चों से मिली और उनके साथ समय बिताया. इस दौरान राखी ने बच्चों से अपनी मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करने को कहा.

Rakhi Sawant met children in NGO (Design photo- Social media)
एनजीओ में बच्चों से मिली राखी सावंत (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 23, 2023, 2:57 PM IST

मुंबई:लोगों को एंटरटेनमेंट करने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी परेशान हैं. वह अपनी बीमार मां को लेकर काफी चिंतित हैं. हाल ही में वह अपनी मां से मिलने हॉस्पिटल गईं थी, जहां अपनी मां को देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं. मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए राखी सांवत रविवार को मुंबई के एक एनजीओ में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बच्चों से अपनी मां के लिए दुआ करने का विनती की.

राखी सावंत रविवार को (22 जनवरी) मुंबई स्थित प्रेम सदन नाम के एक एनजीओ में पहुंचीं थी. यहां उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा. इतना हीं नहीं राखी ने बच्चों को चिप्स के पैकेट्स और कोल्ड ड्रिंक दिए. राखी ने बच्चों से अपनी मां के लिए दुआ करने को कहा. बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने के बाद राखी सावंत मीडिया से रूबरू हुईं.

राखी ने कहा, 'दुआ और दवा इसी से इंसान बचता है. मैं इन्हीं में से एक हूं न. मैं भी तो यहीं पढ़ी-लिखी हूं ना, हॉस्टल में.' इस दौरान राखी थोड़ा इमोशनल भी हो गईं. इसके बाद राखी सावंत ने सभी बच्चों को पैसे दिए और उनसे अपनी मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करने के लिए कहा. इस दौरान राखी सावंत पिंक कलर के सूट के साथ लाइट मेकअप में नजर आईं. उन्होंने सूट पर फ्री हेयर स्टाइल रखा था. वहीं, आखों पर उन्होंने चश्मा लगा रखा था.

मां को देख टूट गई थीं राखी


हाल ही में राखी सावंत अपनी मां से मिलने के लिए हॉस्पिटल गई थीं. मां से मिलने के बाद वह हॉस्पिटल के बाहर पैपराजी से बातचीत की. इसी दौरान राखी अचानक रो पड़ी. राखी इमोशनल होते हुए कहा था कि उनकी जिंदगी में इतने गम क्यों हैं? किसी की भी जिंदगी में इतने गम ना आए. राखी ने कहा था, 'मैं बिल्कुल टूट चुकी हूं.'

यह भी पढ़ें:Rakhi Sawant Painful Post: 'दिल दुखाने से पहले दो बार सोचें', पुलिस पूछताछ के बाद छलका राखी सावंत का दर्द, फैंस बोले- Don't Worry

ABOUT THE AUTHOR

...view details