मुंबई:लोगों को एंटरटेनमेंट करने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी परेशान हैं. वह अपनी बीमार मां को लेकर काफी चिंतित हैं. हाल ही में वह अपनी मां से मिलने हॉस्पिटल गईं थी, जहां अपनी मां को देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं. मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए राखी सांवत रविवार को मुंबई के एक एनजीओ में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बच्चों से अपनी मां के लिए दुआ करने का विनती की.
राखी सावंत रविवार को (22 जनवरी) मुंबई स्थित प्रेम सदन नाम के एक एनजीओ में पहुंचीं थी. यहां उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा. इतना हीं नहीं राखी ने बच्चों को चिप्स के पैकेट्स और कोल्ड ड्रिंक दिए. राखी ने बच्चों से अपनी मां के लिए दुआ करने को कहा. बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने के बाद राखी सावंत मीडिया से रूबरू हुईं.
राखी ने कहा, 'दुआ और दवा इसी से इंसान बचता है. मैं इन्हीं में से एक हूं न. मैं भी तो यहीं पढ़ी-लिखी हूं ना, हॉस्टल में.' इस दौरान राखी थोड़ा इमोशनल भी हो गईं. इसके बाद राखी सावंत ने सभी बच्चों को पैसे दिए और उनसे अपनी मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करने के लिए कहा. इस दौरान राखी सावंत पिंक कलर के सूट के साथ लाइट मेकअप में नजर आईं. उन्होंने सूट पर फ्री हेयर स्टाइल रखा था. वहीं, आखों पर उन्होंने चश्मा लगा रखा था.