मुंबई: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस राखी सावंत की बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी के साथ शादी की चर्चा जोरों पर है. राखी ने जहां सार्वजनिक तौर पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर इस शादी को स्वीकार किया है. वहीं, आदिल इस बारे में कुछ भी शेयर करने से कतराते नजर आ रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं. राखी से प्रेग्नेंसी को लेकर यह सवाल किया गया कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं तो वह इस सवाल पर चुप्पी तोड़ती नजर आईं.
प्रेग्नेंसी...नो कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर उनसे सवाल पूछा. उनके प्रेग्नेंसी के सवाल का जवाब देने से राखी सावंत ने साफ इंकार कर दिया. एक्ट्रेस ने जवाब में सिर्फ 'नो कमेंट' कहा. वहीं, राखी की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने शादी को लेकर दावा किया है कि यह शादी बिल्कुल कानूनी है. उन्होंने बताया कि यह नकली शादी नहीं है, निकाह को रजिस्टर्ड भी किया गया है.