दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rakhi Sawant : राखी सांवत की सौतन की तस्वीरें वायरल, 'ड्रामा क्वीन' के पति आदिल खान की बाहों में दिखी कुछ यूं - राखी सावंत की सौतन

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मां क्या गुजरी, उनकी तो शादीशुदा जिंदगी पर मुसीबतों के पहाड़ ही टूट गए. क्योंकि अब आदिल खान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Rakhi Sawant
राखी सांवत

By

Published : Feb 7, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Feb 7, 2023, 1:24 PM IST

मुंबई : बीते हफ्ते मां के गुजर जाने के बाद से राखी सावंत की जिंदगी में खूब उथल-पुथल हो रही है. इन दिनों राखी की शादीशुदा जिंदगी हाशिए पर है और राखी दिन-रात दुआ कर रही हैं कि पति आदिल खान सही रास्ते पर आकर उन्हें अपना लें. हाल ही में राखी सावंत ने पति आदिल खान के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भांडा फोड़ा था और अब आदिल खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड और राखी सावंत की सौतन के साथ दिख रहे हैं.

गर्लफ्रेंड के साथ आदिल खान

कौन हैं राखी सावंत की सौतन?

बता दें, आदिल खान की जो गर्लफ्रैंड के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसका नाम तनु चंदेल बताया जा रहा है. वायरल तस्वीरों में आदिल, पत्नी राखी सावंत की सौतन के साथ दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुईं, यूजर्स ने अपने कमेंटस की बौछार कर आदिल को आड़े हाथ ले लिया है.

आदिल खान की गर्लफ्रेंड का नाम तनु है

'ये तो राखी सावंत की छोटी बहन है'

कई यूजर्स ने आदिल की गर्लफ्रेंड को देख उनकी च्वॉइस खराब बताई है. कई यूजर्स का कहना है कि तनु की शक्ल राखी सावंत से मिलती है. कई यूजर्स इसे राखी सावंत की छोटी बहन भी बता रहे हैं.

गर्लफ्रेंड के साथ आदिल खान की तस्वीरें वायरल

आदिल को माफ नहीं करूंगी- राखी सावंत

अब सोशल मीडिया पर आदिल खान और राखी सावंत का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें यह दोनों एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे हैं. इस वीडियो में राखी और आदिल एक-दूजे को खाना खिला रहे हैं. वहीं, पैपराजी ने राखी से इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी आदिल खान को खाना खिलाने पर सवाल किया तो राखी ने कहा, 'दुश्मन को भी घर आने पर पानी पिलाया जाता है, लेकिन मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगी, हो सकता है यह मेरा आखिरी निवाला हो'.

ये भी पढे़ं : Rakhi Sawant Called Adil Thief : पति आदिल को राखी सावंत ने बताया चोर, बोलीं- कैश और जेवर लेकर भाग गया

Last Updated : Feb 7, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details