दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rakhi Sawant Miscarriage : शादी के बाद राखी सावंत पर टूटा दुखों का पहाड़, बोलीं- मैं प्रेग्नेंट थी लेकिन.... - राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी

Rakhi Sawant Miscarriage : आदिल खान के अपनाने के बाद राखी सावंत ने शॉकिंग खुलासा किया है. राखी ने खुद कहा है कि वह प्रेग्नेंट थीं...लेकिन बच्चा मिसकैरेज हो गया.

Rakhi Sawant Miscarriage
राखी सावंत

By

Published : Jan 18, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 3:08 PM IST

मुंबई : शायद ही कोई होगा, जो राखी सावंत को ना जानता हो. ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी आए दिन चर्चा में रहती हैं. इन दिनों उनके चर्चा में रहने की कई वजह हैं. पहली बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग उनका गुपचुप निकाह नामा और फिर दोनों का एक होना. दूसरी, उनकी मां का ब्रेन ट्यूमर का इलाज, जिसमें देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, राखी की मदद कर रहे हैं. अब आदिल के अपनाने के बाद राखी ने बड़ा ही दर्दनाक खुलासा किया है, जो राखी के कई फैंस का दिल दुखा सकता है. गौरतलब है कि राखी सावंत मां बनने वाली थी और अब उनका बच्चा मिसकैरेज हो गया है.

क्या राखी सावंत प्रेग्नेंट थीं?

बता दें, जब राखी सावंत के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आईं, तब इस पर राखी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था और 'नो कमेंट्स' कहकर पैपराजी के इस सवाल को टाल दिया था, जिससे लोगों को यकीन हो गया था कि खुलकर बोलने वाली राखी सावंत ने इस सवाल का जवाब क्यों नहीं दिया. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत ने खुद इस बात को कबूल कर लिया है कि वह प्रेग्नेंट थी...लेकिन उनकी गोद भरने से पहले ही सूनी हो गई. जी हां, राखी ने बताया है कि जब वह बिग बॉस मराठी के घर में थी तब वह प्रेग्नेंट थीं.

राखी सावंत का दर्दनाक खुलासा

मीडिया की मानें तो, आदिल के अपनाने के बाद राखी ने बताया है कि वह अब बुरे दौर से गुजर रही हैं. राखी ने खुलासा किया है वह वाकई में प्रेग्नेंट थीं, लेकिन अब उनका बच्चा मिसकैरेज (Rakhi Sawant Miscarriage) हो गया है. जी हां, राखी सावंत ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है.

बता दें, राखी सावंत ने बीते साल (2022) मई में आदिल से निकाह किया था और इस निकाह नामा की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर आदिल से अपना साथी होने का हक मांगा था. वहीं, मीडिया की मानें तो राखी सावंत के रोने और गिड़गिड़ाने के बाद सलमान खान ने आदिल को फोन किया और फिर आदिल ने राखी सावंत को अपना जीवनसाथी मान लिया. इस बाबत आदिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह एलान किया था कि राखी उनकी पत्नी हैं.

ये भी पढ़ें : Ambani ji helping me: राखी सावंत के लिए मसीहा बने मुकेश अंबानी, 'ड्रामा क्वीन' की कर रहे ये बड़ी मदद

Last Updated : Jan 18, 2023, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details