मुंबई: एक्ट्रेस राखी सावंत से अंबोली पुलिस ने 6 घंटे की पूछताछ की. इसके बाद एक्ट्रेस थाने से बाहर निकलती नजर आईं. इस दौरान उनके पति आदिल भी साथ में नजर आए. वहीं राखी ब्लैक कलर का हिजाब पहने हुए थीं और उन्होंने हाथ जोड़कर वहां उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया. राखी का बयान गुरुवार को दर्ज प्राथमिकी के संबंध में दर्ज किया गया. बाहर निकलने के दौरान वह शांत और टेंशन में नजर आईं.
बता दें कि अंबोली पुलिस ने सावंत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354A (अवांछित शारीरिक संपर्क और अग्रिमों की प्रकृति का यौन उत्पीड़न या अश्लील साहित्य दिखाते हुए यौन एहसान के लिए मांग या अनुरोध), 509 (शब्द, इशारा या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि एक महिला की मर्यादा का अपमान करने का इरादा और 504 (शांति भंग करने का इरादा अपमान) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधान के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.