मुंबई : 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने 19 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत विवादित मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने एक ट्वीट कर इस शॉकिंग जानकारी का दावा किया है. दरअसल, बीते साल शर्लिन चोपड़ा ने राखी सांवत के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके चलते राखी सावंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि गुरुवार (19 जनवरी) को राखी सावंत अपने पति आदिल खान दुर्रानी संग अपनी डांस अकेडमी लॉन्च करने वाली थीं.
शर्लिन का ट्वीट में दावा
शर्लिन ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'अम्बोली पुलिस ने प्राथमिकी 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को गिरफ्तार किया है, कल राखी सावंत के एबीए 1870/2022 को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था'. राखी सावंत के गिरफ्तार होने की वजह में आपत्तिजनक वीडियो और फोटो शेयर करने को बताया जा रहा है.
क्या है राखी सावंत पर आरोप?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत पर मॉडल शर्लिन चोपड़ा के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप है. खुद शर्लिन ने अपने ट्वीट में राखी सावंत की गिरफ्तारी का दावा किया है. शर्लिन का राखी पर आरोप है कि मीडिया से बातचीत के दौरान राखी ने उनका आपत्तिजनक वीडियो उन्हें दिखाया था.
राखी सावंत ने ऐसा क्यों किया?
शर्लिन के इस आरोप पर बीते साल राखी सावंत ने पुलिस को बताया था कि शर्लिन ने उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. राखी के मुताबिक, शर्लिन चोपड़ा ने 6 नवंबर 2022 को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें शर्लिन ने मेरे खिलाफ कई आपत्तिजनक बातें बोलते हुए भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया था.
राखी सावंत से बदला ले रहीं शर्लिन चोपड़ा ?