दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dono Teaser OUT : सनी देओल के छोटे बेटे की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'दोनों' का टीजर रिलीज, यहां देखें

Dono Teaser OUT : सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है और अब फिल्म का पहला टीजर सामने आ चुका है. यहां देखें

Dono Teaser OUT
सनी देओल

By

Published : Jul 25, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 3:11 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के दमदार स्टार सनी देओल ने अपने दूसरे और छोटे बेटे राजवीर देओल को बॉलीवुड में आखिरकार लॉन्च कर ही दिया है. सनी देओल ने बीते दिन 24 जुलाई को बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म 'दोनों' से एक पोस्टर शेयर कर उनका हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एलान कर दिया था. इस पोस्टर में राजवीर देओल और पालोमा ढिल्लों समंदर किनारे बैठे नजर आ रहे थे. इस पोस्टर को शेयर कर सनी देओल ने बताया था कि फिल्म का पहला टीजर 25 जुलाई को यानि आज रिलीज होगा.

अब फिल्म का टीजर 25 जुलाई को रिलीज हो चुका है. पालोमा ढिल्लों 80 के दशक की एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी हैं. राजवीर और पामोला स्टारर इनोसेंट लव स्टोरी फिल्म 'दोनों' को राजश्री प्रोड्क्शन बना रहा है और अविनाश बड़जात्या ने यह फिल्म डायरेक्ट की है. फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

कैसा है फिल्म दोनों का टीजर?

फिल्म 'दोनों' का टीजर 1.10 मिनट का है. टीजर की शुरुआत में देव (राजवीर देओल) और मेघना (पालोमा) को बीच किनारे बैठे देखा जा रहा है. दोनों ही अपने-अपने दोस्त की शादी में आए हैं और इस शादी में पहली बार इनकी मुलाकात हुई है. देव दुल्हन तो मेघना दूल्हे की दोस्त हैं. इस शादी में मेघना और देव दोस्त बन जाते हैं. बीच पर बैठी मेघना बगल में बैठे देव से पूछती है कि हम लोग रिजेक्शन से इतना डरते क्यों हैं?

मेघना के इस सवाल पर देव कहता हैं हां यार. इसके बाद देव और मेघना अपने-अपने दोस्त की बीच एक-दूजे को निहारते और साथ में नाचते नजर आते हैं. बता दें, फिल्म दोनों की कहानी इनोसेंस लव पर आधारित है. टीजर के आखिर में बताया गया है कि फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं :Rajveer Deol : 'गदर-2' की रिलीज से पहले हुआ धमाका, बॉलीवुड में हुई सनी देओल के छोटे बेटे की एंट्री
Last Updated : Jul 25, 2023, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details