हैदराबाद :बॉलीवुड के दमदार स्टार सनी देओल ने अपने दूसरे और छोटे बेटे राजवीर देओल को बॉलीवुड में आखिरकार लॉन्च कर ही दिया है. सनी देओल ने बीते दिन 24 जुलाई को बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म 'दोनों' से एक पोस्टर शेयर कर उनका हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एलान कर दिया था. इस पोस्टर में राजवीर देओल और पालोमा ढिल्लों समंदर किनारे बैठे नजर आ रहे थे. इस पोस्टर को शेयर कर सनी देओल ने बताया था कि फिल्म का पहला टीजर 25 जुलाई को यानि आज रिलीज होगा.
अब फिल्म का टीजर 25 जुलाई को रिलीज हो चुका है. पालोमा ढिल्लों 80 के दशक की एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी हैं. राजवीर और पामोला स्टारर इनोसेंट लव स्टोरी फिल्म 'दोनों' को राजश्री प्रोड्क्शन बना रहा है और अविनाश बड़जात्या ने यह फिल्म डायरेक्ट की है. फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.