मुंबई:राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के लिए एक दिल को छू लेने वाला नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. अंतरा ने कठिन समय में परिवार के साथ रहने के लिए बिग बी का आभार जताया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता ने अमिताभ बच्चन का नंबर 'गुरुजी' के नाम से मोबाइल में सेव किया था.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने राजू श्रीवास्तव की बिग बी के साथ तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- इस कठिन समय में हर एक दिन साथ रहने के लिए अंकल की बहुत आभारी हूं, आपकी प्रार्थनाओं ने हमें बहुत ताकत और समर्थन दिया, जिसे हम हमेशा याद रखेंगे. आप मेरे पिता के आदर्श, प्रेरणा, प्यार और गुरु हैं. अंतरा ने आगे कहा- जब से पहली बार पिताजी ने आपको बड़े पर्दे पर देखा था, आप उनके भीतर हमेशा के लिए बस गए थे. उन्होंने न केवल आपको ऑन-स्क्रीन बल्कि इसके बाहर भी हमेशा फॉलो किया है.