दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जिंदगीभर बहुत हंसाया आपने' राजू श्रीवास्तव के निधन पर अक्षय कुमार समेत इन सेलेब्स ने जताया शोक - राजू श्रीवास्तव दिल्ली में मौत

Raju Srivastav Death: राजू बीती 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे और अंत तक वेंटिलेटर पर ही रहे. राजू के निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब चुकी है और वहीं देशभर के लोग ट्विटर पर राजू के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

By

Published : Sep 21, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 3:35 PM IST

हैदराबाद: टीवी की दुनिया के दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिन्हें हम गजोधर भैया के नाम से भी जानते है, का दिल्ली में बुधवार सुबह (21 सितंबर) को निधन हो गया. राजू बीती 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे और अंत तक वेंटिलेटर पर ही रहे. राजू के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब चुकी है और वहीं देश और दुनिया से उनके चाहनेवाले राजू के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने राजू के निधन पर एक वीडियो शेयर कहा है, 'ऐसा कोई सगा या पराया नहीं, जिसे राजू श्रीवास्तव ने हंसाया नहीं, बहुत जल्दी चले गए राजू भाई'.

राजू श्रीवास्तव के निधन पर बॉलीवुड से अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर, एक्टर शेखर सुमन और एक्ट्रेस जया पर्दा ने शोक व्यक्त किया है.

अक्षय कुमार ने लिखा है, ज़िंदगी भर बहुत हंसाया राजू भाई तुमने…भगवान से प्रार्थना है कि आपकी आत्मा को सदगती मिले'.

ये भी पढे़ं : Raju Srivastav Death: 'गजोधर भैया' का आखिरी पोस्ट, 29 साल का फिल्मी करियर समेत जानें सबकुछ

Last Updated : Sep 21, 2022, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details