मुंबई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की रहने वाली एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे अपनी बोल्ड अदाओं और बयानों के लिए जानी जाती हैं. आमिर खान स्टारर फिल्म 'तलाश' (2012) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक बोल्ड तस्वीर के साथ कमेंट किया है. अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह बयान काफी वायरल हो रहा है.
'आशा है मैंने सही फैसला लिया?'
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बिना नाम लिए लिखा है, 'उन्होंने मुझे कपड़े पहनने, मैग्जीन के कवर में आने और अवार्ड में आने के लिए भुगतान करने को कहा. इन सभी से अलग मैंने अपना अलग फैसला लिया. इस सब के बावजूद मैंने अपने आपको अलग तरीके से यूज किया है, मैंने खुद का इस्तेमाल अलग-अगल जगहों की खोज करने के लिए किया, एक एडवेंचर वाली लाइफ को जी रही हूं, हंसते हुए पहाड़ों और समंदर को अंतहीन रूप में देख रही हूं, अंत में एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने सवाल के लहजे में पूछा है. 'आशा है मैंने सही फैसला लिया?'