दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राजकुमार राव ने खरीदा जाह्नवी कपूर का घर, जानें कितने करोड़ में हुई डील - राजकुमार राव अपार्टमेंट कीमत

एक्टर राजकुमार राव ने जाह्नवी कपूर से उनका अपार्टमेंट करोड़ों रुपये में खरीद लिया है.

राजकुमार राव
राजकुमार राव

By

Published : Jul 30, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 4:31 PM IST

हैदराबाद :राजकुमार राव बॉलीवुड के सेल्फ मेड एक्टर हैं. लंबे संघर्ष के बाद अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में पैर जमाने वाले एक्टर राजकुमार अब फिल्म इंडस्ट्री की मुख्यधारा में खड़े हैं. इस बीच इस अदने से कलाकार को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने सपनों के शहर मुंबई में अपना सपनों का घर खरीद लिया है, जो हर स्ट्रगल एक्टर यह सपना लेकर मुंबई आता है.

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार ने मुंबई में अपना एक नया अपार्टमेंट खरीदा है. बता दें, एक्टर ने यह घर किसी और से नहीं बल्कि फिल्म रूही की को-एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से खरीदा है.

यह अपार्टमेंट मुंबई के जुहू में स्थित है और एक्टर ने इसे 44 करोड़ रुपये में खरीदा है. एक्टर का नया घर 3456 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. इसकी घर की प्रति स्क्वेयर फीट की कीमत 1.27 लाख रुपये है. बताया जा रहा है कि जाह्नवी ने साल 2020 में यह घर 39 करोड़ में खरीदकर सुर्खियां बटोर ली थी.

कब हुई थी डील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी कपूर और राजुकमार राव के बीच घर को लेकर इस साल 31 मार्च को डील हुई थी. इसकी रजिस्ट्री 21 जुलाई 2022 में हुई. इसके लिए राजकुमार ने 2.19 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी भरी है. वहीं, जाह्नवी ने साल 2020 में इस घर की स्टैंप ड्यूटी की रकम 78 लाख रुपये अदा की थी. बता दें, इस बिल्डिंग का नाम लोटस आर्या और ये फेमस प्रोड्यूसर और बिल्डर आनंद पंडित का है.

राजकुमार की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार राव की नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये बताई जाती है. वह महीने में 50 लाख रुपये से अधिक की कमाई करते हैं. उनकी सालभर की इनकम 8 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. इसके अलावा वो कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं, जिससे वह मोटी कमाई करते हैं. राजकुमार एक मूवी के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

राजुकमार की अपकमिंग फिल्में

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो भीड़, सेकेंड इनिंग, मिस्टर एंड मिसेज माही, गन्स एंड गुलाब्स, श्रीकांत भोला की बायोपिक और स्वागत है जैसी फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :'डार्लिंग्स' की प्रमोशन पर आलिया भट्ट ने पहना पति रणबीर कपूर का ब्लेजर, बोलीं- चुराकर लाई हूं

Last Updated : Jul 30, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details